Page Loader
CBSE Board 2019: जल्द जारी होंगे रोल नंबर और एडमिट कार्ड, इन बातों का रखें ध्यान

CBSE Board 2019: जल्द जारी होंगे रोल नंबर और एडमिट कार्ड, इन बातों का रखें ध्यान

Jan 22, 2019
08:50 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2019 से शुरू हो रही हैं। CBSE, 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर देगा। एडमिट कार्ड CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी किए जाएंगे। बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को जारी हुए एडमिट कार्ड में कुछ महत्वपूर्ण चीजों की जांच करनी होगी। आइए जानते हैं एडमिट कार्ड में कौन सी महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होगा।

डेट शीट

करें डेट शीट की जाँच

सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण चीज़ ये है कि उम्मीदवारों को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट पर गौर करना चाहिए। डेट शीट में जांच करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण भाग विषय कोड होता है। आपको जांचना होगा कि डेट शीट पर उपलब्ध विषय का नाम, उस कोड के अनुसार है या नहीं। काफी बार यह देखा जाता है कि विषय कोड और विषय का नाम भिन्न होता है जो भ्रम पैदा करता है।

व्यक्तिगत विवरण

एडमिड कार्ड पर जाचें व्यक्तिगत विवरण

उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड पर उपलब्ध अपना नाम, माता का नाम, पिता का नाम, स्कूल का नाम और अन्य व्यक्तिगत विवरण को जांच लें। एडमिट कार्ड पर उपलब्ध अपने किसी भी निजी विवरण की जाँच करने से न चूकें और सुनिश्चित करें कि यह आपके द्वारा दी गई जानकारी से मेल खाते हो। अपनी जन्मतिथि जरूर जांचे। खास तौर पर 10वीं के छात्र, क्योंकि उनके लिए ये आधिकारिक जन्म प्रमाण पत्र होता है।

हस्ताक्षर

एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर का रखें ध्यान

हर एक उम्मीदवार को अपने स्वयं के हस्ताक्षर, प्रिंसिपल के हस्ताक्षर और परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर की अच्छी तरह से जाँच करनी चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण प्रिंसिपल का हस्ताक्षर है। प्रिंसिपल के हस्ताक्षर के बिना दस्तावेज़ केवल अनंतिम और अग्राह्य (Provisional and Inadmissible) होगा। रेगुलर उम्मीदवारों को स्कूल से प्राप्त एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर करना होगा और स्कूल यह सुनिश्चित करेगा कि एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर किया गया है या नहीं। प्राइवेट उम्मीदवारों को भी एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर करना होगा।

जानकारी

करें फोटो की जांच

उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर फोटो की जांच करें कि वो सही है या नहीं। एडमिट कार्ड पर फोटो चिपकाएं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फोटो के बिना छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।