Page Loader
CBSE: 2020 से बाहरी केंद्रों पर हो सकती हैं प्रैक्टिकल परीक्षाएं, जारी होगी नई मार्किंग स्कीम

CBSE: 2020 से बाहरी केंद्रों पर हो सकती हैं प्रैक्टिकल परीक्षाएं, जारी होगी नई मार्किंग स्कीम

Mar 19, 2019
12:04 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) साल 2020 से बोर्ड की सिद्धांत परीक्षाओं (Theory Exams) की तरह ही प्रैक्टिकल परीक्षाएं (Practical Examinations) भी बाहरी केंद्रों पर आयोजित करने की सोच रहा है। CBSE देहरादून जोन के क्षेत्रीय निदेशक रणवीर सिंह ने कहा कि बोर्ड अगले शैक्षणिक सत्र से काफी कुछ बदलाव लाने की योजना बना रहा है और प्रैक्टिकल परीक्षाओं को बाहरी केंद्रों पर आयोजित करना उनमें से एक है। आइए जानें क्या है पूरी खबर।

मार्किंग स्कीम

जारी होगी नई मार्किंग स्कीम

इसके साथ ही रणवीर सिंह ने ये भी कहा है कि बोर्ड अगले शैक्षणिक सत्र से प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए भी एक नई मार्किंग स्कीम ला सकता है, लेकिन ऐसा तब ही होगा जब प्रैक्टिकल परीक्षाएं बाहरी केंद्रों पर आयोजित कराई जाएंगी। पिछले साल बोर्ड द्वारा आयोजित एक परीक्षा समिति की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया था। जिसे बाद में CBSE की गवर्निंग बॉडी द्वारा स्वीकृत किया गया था।

अधिूचना

पिछले सप्ताह जारी हुई अधिसूचना

निर्णय पर अधिसूचना पिछले सप्ताह ही जारी की गई थी। परीक्षा के नियंत्रक संयम भारद्वाज द्वारा हस्ताक्षरित अधिसूचना के अनुसार बोर्ड की सिद्धांत परीक्षाओं के केंद्रों पर ही प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित कराईं जाएंगी और ये 2020 से लागू होगा। साथ ही मानक संचालन प्रक्रिया (Standard Operating Procedures) और प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए विस्तृत मार्किंग योजना भी बनाई जा सकती है। अभी CBSE, मुख्य विषय की परीक्षा शुरू होने के लगभग 15 दिन पहले स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करता है।

प्रोजेक्ट कार्य

स्कूल में ही करना होगा प्रोजेक्ट कार्य

अन्य बदलावों के बारे में बताते हुए सिंह ने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र से छात्रों को ऐसे प्रोजेक्ट दिए जाएंगे, जो उन्हें स्कूल में ही करने होंगे। ज्यादातर ऐसा होता है कि छात्रों को प्रोफेशनल द्वारा बनाया गया प्रोजेक्ट मिलता है और वे उतना नहीं सीख पाते हैं जितना उन्हें सीखना चाहिए। अब से छात्रों को स्कूल में ही प्रोजेक्ट कार्य को पूरा करना होगा। इस वर्ष प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 जनवरी, 2019 से 15 फरवरी, 2019 तक चली थीं।