UP Board Exam: नकल कराने वालों पर लगेगी रोक, लगाई जाएगी रासुका, STF का होगा प्रयोग
उत्तर प्रदेश सरकार UP बोर्ड परीक्षा में नकल को रोकने के लिए इस बार भी STF का प्रयोग करेगी। आपको बता दें कि नकल करवाने वालों पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाई जाएगी। पिछले वर्ष बरेली में बार कोडिंग वाली कॉपियों से परीक्षा कराई गई थी। इस बार भी ऐसा ही होगा। बुधवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) हुई, जिसमें उपमुख्यमंत्री एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने अधिकारियों को इस बाबत सख्त निर्देश दिए हैं।
क्या कहा उप मुख्यमंत्री ने
UP बोर्ड की पिछले वर्ष की परीक्षा में काफी सख्ती थी और इस बार उससे भी ज्यादा पारदर्शिता से परीक्षा कराए जाने की तैयारी हो रही है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष नकल करवाने वालों पर रासुका लगाई गई थी। इस बार रासुका तो लगाई ही जाएगी, साथ ही साथ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को 18 जनवरी तक सभी परीक्षा कक्षों में दो-दो CCTV कैमरे और एक वॉयस रिकॉर्डर लगवाने के निर्देश दिए हैं।
'चीट इंडिया' पर बोले उप मुख्यमंत्री
उप मुख्यमंत्री ने VC के दौरान अधिकारियों को पिछले वर्ष नकलविहीन परीक्षा के लिए बधाई देते हुए कहा कि हमारी परीक्षा पर डॉक्यूमेंट्री बनाई गई है। इमरान हाशमी की फिल्म 'चीट इंडिया' में भी हमारी साफ-सुथरी परीक्षा को दिखाया जाएगा।
दो दिन में स्कूल संचालक को काम पूरा करने का निर्देश
कंट्रोल रूम को परीक्षा की लगातार रिकॉर्डिंग करके उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही उसको स्कूल में भी सुरक्षित रखा जाएगा। CCTV के अनवरत संचालन के लिए स्कूलों में जेनसेट लगाए जाएंगे। बरेली में आनंद भूषण मुड़िया नबीबख्श स्कूल ही बचा है, जिसमें काम पूरा नहीं हुआ है। दो दिन में स्कूल संचालक को काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कोई भी छात्र परीक्षा कक्ष के अंदर बिना रोल नंबर के नहीं जाएगा।
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ STF करेगी छापेमारी
डॉ. दिनेश शर्मा ने ये भी बताया कि परीक्षा केंद्र से मुख्यालय तक के रूट पर सचल दल की निगरानी के साथ-साथ STF की निगरानी भी होगी। संवेदनशील केंद्रों पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ STF छापेमारी करेगी। अगर किसी केंद्र पर गड़बड़ी की संभावना होगी तो DIOS उसकी रिपोर्ट पहले ही DM को दे देंगे ताकि वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात हो सके। स्कूल प्रबंधक परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में नहीं रहेंगे।
प्रदेश स्तर पर एक ईमेल आईडी बनाने का निर्देश
जिला स्तर पर पिछले वर्ष नकल की सूचना देने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया था। इस बार उप मुख्यमंत्री ने प्रदेश स्तर पर एक मेल आईडी बनाने का निर्देश दिया है। लोग इस ईमेल आईडी पर नकल की सूचना दे सकेंगे।