
रश्मिका मंदाना बनीं बिजनेसवुमन, लॉन्च किया अपना परफ्यूम ब्रांड 'डियर डायरी'
क्या है खबर?
रश्मिका मंदाना का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार है, जिनकी लोकप्रियता अब केवल साउथ तक सीमित नहीं रही। कन्नड़ सिनेमा से बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं रश्मिका अब तक कई हिट फिल्में दे चुकी हैं। अब रश्मिका ने अपने प्रशंसकों को बेहद खास तोहफा दिया है। दरअसल, वह अब बिजनेस में हाथ आजमा रही हैं। अभिनेत्री व्यवसायी महिला बन गई हैं। रश्मिका ने अपना परफ्यूम ब्रांड लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम 'डियर डायरी' है।
वीडियो
रश्मिका ने जताया आभार
रश्मिका ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'ये वाकई मेरे दिल के बहुत करीब है। ये सिर्फ एक ब्रांड नहीं है.... सिर्फ एक परफ्यूम नहीं है.... ये मेरा एक हिस्सा है। खुशबू हमेशा से मेरी निजी जिंदगी का एक अहम हिस्सा रही है और आज मैं इसे आपके साथ साझा कर रही हूं। मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे ये करने का मौका मिला। मैं बहुत उत्साहित हूं, लेकिन साथ ही बहुत घबराई हुई हूं।'
पोस्ट
रश्मिका ने साझा किया वीडियो
रश्मिका ने आगे लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि इसे आगे बढ़ाने के लिए आप सभी का आशीर्वाद मुझे मिलेगा। उम्मीद है आपको भी ये उतना ही पसंद आएगा जितना मुझे... आप इसे देख सकते हैं।' काम के मोर्चे पर बात करें तो रश्मिका जल्द ही फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है। इसके अलावा रश्मिका के पास फिल्म 'थामा' भी है, जिसके हीरो आयुष्मान खुराना हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
This one’s really really realllllyyyy close to my heart. 🌸💛 It’s not just a brand.. not just a perfume.. it’s a piece of me🩷
— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) July 21, 2025
Scent has always been such an important part of my personal life.. and today I share that with you.. I am so grateful I get to do this.. I am so… pic.twitter.com/i8joMn3ZbU