CRPF में भरे जाएंगे 1.30 लाख पद, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना
सेना में जाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में 1.30 लाख पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। CRPF में सीधी भर्ती के लिए जरिए लेवल 3 के पद भरे जाएंगे। अभी आवेदन प्रक्रिया की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। इसके संबंध में जल्द ही आधिकारिक अधिसूचना जारी की जाएगी। इसमें पदों के संबंध में विस्तृत जानकारी भी मिल सकेगी।
पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए पद
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, CRPF में जनरल ड्यूटी कॉन्स्टेबल के कुल 1,29,929 पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें से 1,25,262 पद पुरूष उम्मीदवारों के लिए रखे गए हैं और 4,667 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए हैं। महिला और पुरूष उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए कुल पदों में से 10 प्रतिशत पदों पर भूतपूर्व अग्निवीरों की नियुक्ति की जाएगी। अग्निवीरों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी।
10वीं पास युवा कर सकेंगे आवेदन
CRPF में कांस्टेबल पद पर मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास युवा आवेदन कर सकेंगे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 23 साल के बीच होना चाहिए। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाओं के लिए 3 साल की छूट दी जाएगी।
कितना मिलेगा वेतन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, सामान्य जागरुकता, अंग्रेजी, हिंदी, गणित के सवाल पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों को प्रश्नपत्र हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। इन पदों के लिए परीक्षण अवधि 2 साल की होगी। इस दौरान चयनित युवाओं को पे-लेवल 3 के अनुसार, 21,700 से 69,100 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
कैसे कर सकेंगे आवेदन?
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां कुछ समय बाद CRPF कॉन्स्टेबल भर्ती का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों को यहां यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। उसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आवेदन फॉर्म भरना होगा। आधिकारिक अधिसूचना में अभी आवेदन प्रक्रिया की तारीखों को साझा नहीं किया गया है। ऐसे में अधिकृत जानकारी के लिए वेबसाइट चेक करते रहें।
इस खबर को शेयर करें