IAS की तैयारी के लिए ऐसे विकसित करें प्रभावी अध्ययन की आदतें
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इस परीक्षा की तैयारी के लिए लाखों उम्मीदवार सालों-साल पढ़ाई करते हैं, लेकिन सफल नहीं हो पाते। कम समय में परीक्षा पास करने के लिए प्रभावी अध्ययन आदतें विकसित करना जरूरी है। अगर आप परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो नीचे बताए जा रहे टिप्स अपनाकर अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकते हैं।
पढ़ाई को काम की तरह न देखें
UPSC का पाठ्यक्रम बड़ा है, जिसे कवर करने में काफी समय लगता है। ऐसे में शुरूआत से ही पढ़ाई को एक काम की तरह न देखें। पढ़ाई को ऐसी प्रक्रिया के रूप में देखें, जो आपके व्यक्तित्व और ज्ञान के स्तर को बढ़ाती है। नई चीजें सीखने की प्रक्रिया का आनंद उठाएं। प्रतिदिन पाठ्यक्रम के बारे में सोचने के बजाय ये सोचें कि आप कितना ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं। इससे पढ़ाई का उत्साह बना रहेगा।
प्रतिदिन अभ्यास करें
प्रभावी अध्ययन की आदत विकसित करने के लिए जरूरी है कि आप जो कुछ भी पढ़ रहे हैं, उसका अभ्यास करें। अभ्यास आपकी तैयारी को परिपूर्ण बनाएगा। प्रतिदिन उत्तर लेखन का अभ्यास करें। पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र और मॉक टेस्ट को जरूर हल करें। इसके माध्यम से आप अपने कमजोर क्षेत्र और मजबूत क्षेत्रों की पहचान कर सकेंगे। इससे समय प्रबंधन भी मजबूत होगा। समय-समय पर शिक्षकों का मार्गदर्शन लें। मॉक टेस्ट में कम अंक आने पर निराश न हों।
पढ़ाई के तरीके को मजेदार बनाएं
IAS की परीक्षा को पास करने के लिए आपको कई सालों तक पढ़ना होगा। ऐसे में पढ़ाई और सीखने के तरीके को मजेदार बनाइए। अध्ययन करते समय इन्फोग्राफिक्स, चार्ट्स, फ्लोचार्ट्स, डायग्राम्स, निमोनिक्स आदि का इस्तेमाल करें। घटनाओं को अपने जीवन और आसपास के परिवेश से जोड़े। आप ग्रुप स्टडी भी कर सकते हैं। दोस्तों के साथ पढ़ाई करने से कठिन चीज़ें भी आसानी से समझ आ जाती है। पढ़ाई के लिए यूट्यूब का भी इस्तेमाल करें।
अध्ययन और ब्रेक के बीच सामांजस्य बनाएं
UPSC की तैयारी के दौरान प्रत्येक दिन का टाइम टेबल बनाएं। टाइम टेबल आपकी उत्पादकता को बढ़ाता है। पढ़ाई और आराम की गतिविधियों के लिए भी उचित समय आवंटन करें। अध्ययन करने के लिए आपकी दिमाग की एक सीमा है। ऐसे में लंबे समय तक अध्ययन करने बजाय समय-समय पर ब्रेक लें। इससे एकाग्रता और ऊर्जा के साथ पढ़ सकेंगे। पढ़ाई का समय बढाएं, लेकिन अपने सोने के समय में बड़ा बदलाव न करें।
रिवीजन करें और नोट्स बनाएं
उम्मीदवार तैयारी के दौरान सभी महत्वपूर्ण विषयों को नोट्स तैयार करें। ये आदत आपकी उत्पादकता को बढ़ाएगी और आप कम समय में महत्वपूर्ण जानकारियों का रिवीजन कर पाएंगे। नोट्स में जानकारियों को संशोधित तरीके से लिखने से चीजें याद रखने में मदद मिलती हैं।
पढ़ने के लिए सही स्थान का चुनाव
प्रभावी अध्ययन के लिए सही माहौल में पढ़ाई करना बहुत जरूरी है। आपका अध्ययन स्थान शांतिपूर्ण, स्वच्छ, हवादार और प्राकृतिक रोशनी से भरपूर होना चाहिए। कभी भी बिस्तर पर या टीवी रुम में पढ़ने की आदत न बनाएं। अध्ययन स्थान की दीवारों पर प्रेरक बातें या चित्र लगाएं। आरामदायक और व्यवहारिक टेबल और कुर्सी रखें। सभी आवश्यक स्टेशनरी नोटबुक, पेन, पेंसिल, मार्कर आदि रखें। ध्यान भटकाने वाले गैजेट्स को अपने अध्ययन कक्ष में न रखें।