UPPSC मुख्य परीक्षा की तारीख में बदलाव, अब इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) 2023 की मुख्य परीक्षा की तारीख में बदलाव किया है। UPPCS मुख्य परीक्षा 23 सितंबर को होनी थी, लेकिन अब परीक्षा 26 सितंबर से 29 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। इस संबंध में आयोग ने अधिसूचना जारी की है। इसमें लिखा गया है कि मुख्य परीक्षा 23 सितंबर को प्रस्तावित थी, उसकी तारीख को परिवर्तित कर 26 सितंबर कर दिया गया है।
क्यों हुआ बदलाव?
UPPCS की मुख्य परीक्षा 23 सितंबर से शुरू होनी थी, लेकिन इस बीच संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा भी आयोजित होगी। UPSC मुख्य परीक्षा 15 सितंबर से शुरू होकर 24 सितंबर तक चलेगी। कई छात्र दोनों मुख्य परीक्षाओं में शामिल होंगे, लेकिन दोनों परीक्षा की तारीख में टकराव के चलते उन्हें परेशान होना पड़ता। इस परेशानी को देखते हुए UPPCS मुख्य परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया।
मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख
UPPCS मुख्य परीक्षा में आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करें। इसके बाद होम पेज पर 'फिल ऑनलाइन डिटेल्स फॉर PSC मेन्स एग्जाम लिंक' पर क्लिक करें। इसके बाद अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि, निवास, श्रेणी आदि जानकारी दर्ज कर आवेदन फॉर्म भरें। परीक्षा केंद्र का चुनाव करें और शुल्क भुगतान कर सब्मिट करें।
कितने परीक्षार्थी लेंगे भाग?
UPPCS प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 14 मई को किया गया था, इसमें शामिल होने के लिए 5 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। आयोग ने 26 जून को परीक्षा परिणाम घोषित किया था, इसमें 4,047 अभ्यर्थी सफल रहे थे। अब उत्तीर्ण अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। इस बार मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषय का पेपर नहीं होगा। इसकी जगह UPPSC ने 2 नए उत्तर प्रदेश के सामान्य अध्ययन से जुड़े पेपरों को जोड़ने का फैसला किया है।
कितने पद भरे जाएंगे?
इस परीक्षा के जरिए कुल 254 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, खंड विकास अधिकारी, सहायक नगर आयुक्त, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, वाणिज्य कर असिस्टेंट कमिश्नर, जिला कमांडेंट, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, लेखा अधिकारी, अपर जिला विकास अधिकारी, सहायक निबंधक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी जैसे पद शामिल हैं। मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद अंतिम परिणाम जारी होगा।