उत्तर प्रदेश: AKTU में अब MTech के साथ PhD कर सकेंगे छात्र
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU), उत्तर प्रदेश में बुधवार को कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र की अध्यक्षता में हुई विद्या परिषद की 66वीं बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। AKTU में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत अब छात्र-छात्राएं मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (MTech) के साथ ही डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (PhD) भी कर सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन इस कोर्स को शैक्षणिक सत्र 2022-23 से ही लागू कर देगा।
प्रदेश में पहली बार MTech के साथ PhD करने का मिलेगा अवसर
गौड़ ने बताया कि प्रदेश में पहली बार MTech के साथ PhD का अवसर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, "इस कोर्स में छात्रों को यह सुविधा होगी कि वह MTech की डिग्री लेना चाहते हैं या कोर्स वर्क पूरा करने के बाद MTech-PhD इंटीग्रेटेड पूरा करना चाहते हैं।" छात्र दो साल पढ़ाई करने के बाद चाहें तो MTech की डिग्री लेकर एग्जिट कर सकता है या अगले तीन साल कोर्स वर्क कर PhD पूरी कर सकता है।
MTech-PhD इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए उम्मीदवार का चयन कैसे होगा?
बता दें कि MTech-PhD इंटीग्रेटेड कोर्स में पहले ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) चयनित उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद इस कोर्स में बची सीटों पर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के माध्यम से प्रवेश होगा।
छात्रों के लिए तैयार किया जाएगा प्रश्न बैंक
कुलपति ने विद्या परिषद की 66वीं बैठक में विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के लिए प्रश्न बैंक तैयार करने का भी निर्णय लिया। इसके तहत उच्च शिक्षण संस्थाओं के विषय विशेषज्ञों को नामित करते हुए पाठ्यक्रम और ब्रांचवार समिति गठित कर प्रश्न बैंक बनाया जाएगा। प्रश्न बैंक में प्रश्नों को पांच से 10 सालों के लिए तैयार कराया जाएगा और प्रत्येक तीन वर्ष बाद प्रश्न बैंक में नए प्रश्नों को तैयार कराया जाएगा।
BPharm और MBA की भी पढ़ाई होगी
बुधवार को हुई बैठक में विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में फॉर्मेसी और मैनेजमेंट फैकल्टी खोलने का भी निर्णय लिया गया। कुलपति ने कहा कि इससे छात्रों को काफी फायदा होगा। फार्मेसी विभाग में बैचलर ऑफ फार्मेसी (BPharm) और प्रबंधन संकाय में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की पढ़ाई शुरू होगी। इसके अलावा वास्तुकला और योजना संकाय में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन जिओ इंफॉरमेटिक्स कोर्स शुरू करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।