उत्तर प्रदेश: महंत ने कैमरे के सामने दी मुस्लिम महिलाओं के अपहरण और दुष्कर्म की धमकी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 100 किलोमीटर दूर स्थित सीतापुर जिले में एक महंत द्वारा कैमरे के सामने मुस्लिम महिलाओं का अपहरण कर दुष्कर्म करने की खुली धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद लोगों ने इस पर गुस्सा जाहिर करना शुरू कर दिया। मामला बिगड़ते देखकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू करने और नियमानुसार कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।
महंत ने हिंदू नववर्ष के जुलूस के दौरान दी थी धमकी
NDTV के अनुसार, महंत की पहचान सीतापुर जिले के खैराबाद स्थित महर्षि श्री लक्ष्मण दास उदासीन आश्रम के महंत बजरंग मुनि दास के रूप में हुई है। उन्होंने 2 अप्रैल को हिंदू नववर्ष के अवसर पर गांव में विशाल जुलूस निकाला था। इस दौरान जब जुलूस एक मस्जिद के पास पहुंचा तो उन्होंने कार में बैठे हुए लाउडस्पीकर पर नफरती भाषण देना शुरू कर दिया। दो मिनट के इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो
भाषण में महंत ने कही मुस्लिम महिलाओं के दुष्कर्म की बात
वायरल हो रहे वीडियो में महंत को मुस्लिम महिलाओं के अपहरण और बलात्कार की धमकी देते हुए सुना जा सकता है। वीडियो में वह बोल रहे हैं, "मैं आपको पूरे प्यार से यह कह रहा हूं कि अगर खैराबाद में एक भी हिंदू लड़की को आपके द्वारा छेड़ा गया, तो मैं आपकी बेटी और बहू को आपके घर से बाहर लाऊंगा और बलात्कार करूंगा।" इस पर वहां मौजूद भीड़ को 'जय श्री राम' के नारे लगाते सुना जा सकता है।
महंत ने लगाया खुद की हत्या की साजिश का आरोप
नफरती भाषण में दौरान आरोपी महंत ने खुद की हत्या की साजिश रचे जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके लिए 28 लाख रुपये की राशि एकत्र की गई थी। उनके भाषण के दौरान एक पुलिसकर्मी को भी वहां खड़े देखा जा सकता है।
वीडियो के सामने आने के बाद से बढ़ रहा है विरोध
इस धमकी भरे वीडियो के सामने आने के बाद समुदाय विशेष के लोगों में आक्रोश फैल रहा है और वह आरोपी महंत के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के भाषणों से लोगों में नफरत फैलती है। कुछ लोगों ने इस मामले में सख्त हस्तक्षेप की मांग करते हुए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार निकाय और राष्ट्रीय महिला आयोग से जांच कराने और दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कराने की मांग की है।
पुलिस ने दिया मामले में कार्रवाई का आश्वासन
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद सीतापुर पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (उत्तर) राजीव दीक्षित ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि जांच में सामने आए तथ्यों और सबूतों के आधार पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सीतापुर पुलिस ने ट्वीट किया, 'अपर पुलिस अधीक्षक उत्तर द्वारा जांच की जा रही है। प्राप्त तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।'
NCW ने उत्तर प्रदेश DGP को FIR दर्ज करने को कहा
इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) को दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा है। आयोग ने कहा, "NCW लोगों को महिलाओं के लिए इस तरह की अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने से रोकने और ऐसी घटनाओं में मूकदर्शक न बने रहने के लिए पुलिस से उचित कदम उठाने को कहा है। महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा करना NCW का पहला लक्ष्य है।"
इस तरह के बयान देने वाले लोग स्वीकार्य नहीं- शर्मा
NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, "सार्वजनिक रूप से एक विशेष समुदाय की महिलाओं के साथ बलात्कार करने बयान देने वाले लोग स्वीकार्य नहीं हैं। हमने आज ही DGP को लिखा है और मैं इस मामले को व्यक्तिगत रूप से देख रही हूं कि दोषी चाहे धार्मिक संत हो या फिर और कोई, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।" उन्होंने कहा, "महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करना उनका पहला लक्ष्य है। चाहे वह किसी भी समुदाय की हों।"