झारखंड में खुलेगा डिजिटल स्किल विश्वविद्यालय- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
क्या है खबर?
झारखंड के छात्रों और युवाओं को कौशल और तकनीक आधारित रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार डिजिटल स्किल विश्वविद्यालय की स्थापना करेगी।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में जल्द ही कौशल विद्या उद्यमशीलता डिजिटल स्किल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी।
झारखंड सरकार के आधिकारिक बयान के अनुसार, उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा प्रणाली में गुणात्मक सुधार सरकार की प्राथमिकता है।
ट्विटर पोस्ट
झारखंड के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर राज्य में स्किल विश्वविद्यालय खोले जाने की दी सूचना
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के कार्य प्रगति की समीक्षा की। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के विकास में गुणात्मक सुधार हेतु स्किल यूनिवर्सिटी के स्थापना पर विचार हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कौशल विकास व उद्यमिता के क्षेत्र में अवसर प्रदान करना प्राथमिकता। pic.twitter.com/5dmjgXaUW7
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 14, 2021
विमर्श
रोजगारपरक शिक्षा प्रणाली के विकास के लिए कई विश्वविद्यालयों से हो रहा विचार-विमर्श
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की बैठक में कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि झारखंड के शिक्षित और प्रशिक्षित हर युवा को रोजगार का अवसर मिले और इसी सोच के साथ कार्ययोजना बनाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य में रोजगारपरक शिक्षा व्यवस्था विकसित करने के लिए इस तरह के कई विश्वविद्यालयों के संस्थापकों से विमर्श किया जा रहा है।
कवायद
युवाओं को रोजगार से जोड़ने की कवायद- सोरेन
सोरेन ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट के जिन विषयों में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाए, उनसे संबंधित औद्योगिक और व्यावसायिक गतिविधियों और ट्रेड से जुड़ी आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इससे शिक्षित-प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार से तत्काल जोड़ा जा सकेगा।
सोरेन ने राज्य में खोले जाने वाले स्किल विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रमों में सिविल एविएशन की पढ़ाई करवाने के निर्देश भी दिए हैं।
स्किल
स्किल विश्वविद्यालय से जोड़े जाएंगे आठ पॉलिटेक्निक संस्थान
मंगलवार को हुई बैठक के दौरान सोरेन को कौशल विद्या उद्यमशीलता डिजिटल स्किल विश्वविद्यालय की शैक्षिक संरचना की जानकारी भी दी।
सोरेन ने कहा कि स्थानीय उद्योग और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की आवश्यकता को समझने के लिए एक अध्ययन भी किया जाना चाहिए ताकि शिक्षित और प्रशिक्षित युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार मिल सके।
उन्होंने आगे कहा कि राज्य के नवनिर्मित आठ पॉलिटेक्निक संस्थानों को भी इस स्किल विश्वविद्यालय से जोड़ा जायेगा।
नियुक्ति वर्ष
न्यूजबाइट्स प्लस
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में इस साल को 'नियुक्ति वर्ष' घोषित किया है।
इसके तहत राज्य सरकार ज्यादा से ज्यादा रोजगार युवाओं को उपलब्ध कराने में जुटी है।
सरकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिले, इसके लिए सरकार ने 'आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वारा' कार्यक्रम की शुरुआत भी की है।
इस योजना के तहत राज्य सरकार लाभान्वितों को घर जाकर सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएगी।