NTA ने लॉन्च किया नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट, जानें आवेदन की प्रक्रिया
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 13 से 25 वर्ष की आयु के छात्रों के लिए NAT (नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट) 2021 की शुरुआत की है। इसकी मदद से छात्रों को बेहतर करियर चुनने में मदद मिलेगी। इस टेस्ट के लिए NTA ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। NAT 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 अक्तूबर, 2021 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 18 अक्तूबर तक ऑफिशियल वेबसाइट nat.nta.ac.in पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
क्या है NAT 2021?
NAT 2021 के बारे में NTA का कहना है कि इस टेस्ट से छात्र की वैचारिक समझ का मूल्यांकन होगा और इसके परिणाम या स्कोर को किसी परीक्षा के परिणाम के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए। यह टेस्ट छात्रों की वर्तमान योग्यता का आंकलन करने पर ध्यान केंद्रित करेगा और उन्हें भविष्य के लिए कौशल सीखने के लिए मार्गदर्शन भी करेगा। जैसे कि तकनीकी कौशल, रचनात्मकता, भावनात्मक बुद्धिमत्ता (EQ), विश्लेषणात्मक सोच, विकास मानसिकता, निर्णय लेना, पारस्परिक संचार और अनुकूलन क्षमता।
आवेदन के लिए कोई फीस नहीं लगेगी
NTA की ओर से जारी किए गए इस टेस्ट में शामिल होने के लिए कोई फीस लागू नहीं है। यह टेस्ट (NTA NAT 2021) विभिन्न आयु समूहों के लिए चार स्तरों पर आयोजित किया जाएगा। इसमें स्तर 1 (13-15 वर्ष), स्तर 2 (16-18 वर्ष), स्तर 3 (19-21 वर्ष) और स्तर 4 (22-25 वर्ष) शामिल हैं। बता दें कि यह टेस्ट पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में लिया जाएगा।
कब होगा टेस्ट?
NAT 2021 स्तर 1 और स्तर 2 के लिए 23 अक्टूबर, और स्तर 3 और स्तर 4 के लिए 24 अक्टूबर को होगा। दो घंटे का यह टेस्ट सुबह 11:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे और शाम 04:00 बजे से 06:00 बजे तक आयोजित होगा।
इसके लिए आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nat.nta.ac.in पर जाएं। इसके बाद नीचे 'NAT 2021 Online Registration' पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। नए पेज पर 'New Registration' पर क्लिक करें, जिससे मैन्युअल खुलेगा। इसको पढ़ के आगे प्रोसेस करें और सामने आए फॉर्म को भरें। स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म जमा करें। फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड करें और भविष्य के लिए अपने पास सेव करके रख लें।