NEET UG काउंसलिंग के लिए पंजीकरण आज से शुरू, ऐसे करें आवेदन
मेडिकल काउंसलिंग समिति (MCC) आज (20 जुलाई) से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) UG, 2023 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगी। काउंसलिंग के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ये काउंसलिंग का पहला चरण होगा जो 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 जुलाई है। आइए काउंंसलिंग और पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।
कौन से दस्तावेज हैं जरूरी?
जिन उम्मीदवारों ने NEET UG परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कर सकेंगे। पंजीकरण के लिए MCC द्वारा जारी आवंटन पत्र, NTA द्वारा जारी किए गए परीक्षा के एडमिट कार्ड, उत्तीर्ण प्रमाणपत्र या रैंक पत्र, जन्मतिथि प्रमाणपत्र, 10वीं और 12वीं की अंकसूची और प्रमाणपत्र, आवेदन पत्र के लिए 8 पासपोर्ट साइज के फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से कोई एक पहचान पत्र जैसे दस्तावेज जमा करना जरूरी है।
कितना है आवेदन शुल्क?
मेडिकल, डेंटल और BSc नर्सिंग की सीटों पर 2 तरह की फीस लागू होती है। सामान्य वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को गैरवापसी योग्य पंजीकरण शुल्क 1,000 रुपये देना होगा। अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क देना होगा। वापसी योग्य सुरक्षा राशि के लिए अनारक्षित वर्ग को 10,000 रुपये और आरक्षित वर्ग को 5,000 रुपये का भुगतान करना होगा।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां होम पेज पर उपलब्ध NEET UG काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद पंजीकरण करें और खाते में लॉग इन करें। आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी सावधानी के साथ दर्ज करें और आवेदन शुल्क का भुगतान कर सब्मिट करें। च्वाइस फिलिंग में बदलाव के लिए उम्मीदवारों को 28 जुलाई तक का समय दिया गया है।
क्या है काउंसलिंग का शेड्यूल?
NEET UG के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 3 चरणों में पूरी होगी। पहले चरण के लिए सीट अलॉटमेंट का परिणाम 29 जुलाई को जारी होगा। अलॉट किए गए संस्थान में रिपोर्ट करने के लिए 31 जुलाई से 4 अगस्त तक का समय दिया जाएगा। दूसरे चरण के लिए पंजीकरण प्रकिया 9 अगस्त से 14 अगस्त तक चलेगी। परिणाम 18 अगस्त को आएगा। तीसरे चरण की पंजीकरण प्रक्रिया 31 अगस्त से 4 सितंबर तर चलेगी। परिणाम 8 सितंबर को घोषित होगा।