10 अक्टूबर से शुरू हो सकती है NEET UG काउंसलिंग, ऐसे करें आवेदन
मेडिकल के ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) के नतीजे हाल ही में जारी हुए, जिसमें कुल 9.93 लाख उम्मीदवारों को सफलता मिली। नतीजे जारी होने के बाद मेडिकल काउंसलिंग समिति (MCC) की तरफ से 10 अक्टूबर से मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू होने की संभावना है। अगर आप भी NEET UG पास कर चुके हैं तो हम आपको काउंसलिंग से जुड़ी कुछ जरूरी बाते बताएंगे।
आरक्षण के लाभ के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाएं छात्र
काउंसलिंग से संबंधित एक नोटिस जारी कर MCC ने कहा कि जिन उम्मीदवारों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) वेबसाइट पर खुद को दिव्यांग के रूप में रजिस्टर्ड किया है और दिव्यांगता आरक्षण का फायदा लेना चाहते हैं, उन्हें UG काउंसलिंग के राउंड- 1 की शुरुआत से पहले ऑनलाइन मोड से दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्राप्त करना चाहिए। MCC ने नोटिस में कुल 16 ऐसे केंद्रों की सूची भी जारी की है।
दिव्यांगता प्रमाण पत्र पर जांच विशेषज्ञों द्वारा हस्ताक्षर जरूरी
दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए MCC ने कहा कि उम्मीदवारों को केंद्र पर जाकर नामित विकलांगता केंद्र पर एक शारीरिक परीक्षा से गुजरना होगा और उनकी विकलांगता का आकलन और मात्रा निर्धारित करना होगा। केंद्र के अधिकारी एमसीसी द्वारा उपलब्ध कराए गए पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रमाण पत्र जनरेट करेंगे। इस दौरान उम्मीदवार सुनिश्चित करें कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र पर जांच विशेषज्ञों द्वारा हस्ताक्षर किए गए हो।
काउंसलिंग के चार राउंड होने की है संभावना
बता दें कि MCC 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS), जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (JIPMER), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) और अन्य खुली सीटों के लिए NEET UG काउंसलिंग 2022 आयोजित करेगा। MCC चार राउंड में AIQ काउंसलिंग आयोजित करेगा। इसमें राउंड-1 और राउंड-2 के बाद मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वेकेंसी के लिए काउंसलिंग होगी।
कैसे करें आवेदन?
NEET UG काउंसलिंग में शामिल होने के लिए उम्मीदवार पहले वेबसाइट www.mcc.nic.in पर क्लिक करें। होम पेज पर दिखाई दे रहे NEET UG काउंसलिंग से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे। यहां मांगी जा रही जानकारी दर्ज कर के रजिस्ट्रेशन करें। अब लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें। आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें।
भारत के शीर्ष मेडिकल कॉलेज के नाम क्या हैं?
अगर आप MBBS कोर्स में एडमिशन लेने वाले हैं तो इससे पहले आपको नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिग 2022 में शामिल शीर्ष मेडिकल कॉलेजों के नाम जान लेने चाहिए। रैंक 1: AIIMS, दिल्ली रैंक 2: पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़ रैंक 3: क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC), वेल्लोर रैंक 4: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसन (NIMHANS), बेंगलुरु रैंक 5: BHU, वाराणसी