LOADING...
JEE Main: पहले सत्र का रिजल्ट जारी, 20 परीक्षार्थियों को मिले पूरे अंक
JEE Main रिजल्ट जारी

JEE Main: पहले सत्र का रिजल्ट जारी, 20 परीक्षार्थियों को मिले पूरे अंक

लेखन राशि
Feb 07, 2023
01:55 pm

क्या है खबर?

JEE मेन के पहले सत्र का परिणाम जारी हो चुका है। परीक्षार्थी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। 6 फरवरी को परीक्षा की फाइनल आंसर शीट जारी कर दी गई थी। पहले सत्र की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित हुई थी और महज पांच दिनों के भीतर ही NTA ने रिजल्ट जारी कर दिया है। वहीं दूसरे सत्र की परीक्षा के लिए पंजीकरण आज से शुरु हो गए हैं।

देखें रिजल्ट

ऐसे देखें परीक्षा परिणाम

NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर आंसर की और परिणाम उपलब्ध हैं। परिणाम देखने के लिए वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध JEE मेन रिजल्ट 2023 पर क्लिक करें। JEE मेन सत्र के आवेदन क्रमांक और जन्म तिथि दर्ज करने के बाद सबमिट करें। इसके बाद परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्रों की सूची भी जारी हो चुकी है। 20 छात्रों ने 100 अंक हासिल किए हैं।

टॉपर

20 छात्रों ने हासिल किए 100 अंक

JEE मेन परीक्षा में 20 छात्रों ने 100 अंक हासिल किए हैं। इनमें अभिनीत मजेटी, अमोघ जालान, अपूर्वा समोता, आशिक स्टेनी, बिक्कीना अभिनव चौधरी, देशांक प्रताप सिंह, ध्रुव संजय जैन, ज्ञानेश हेमेंद्र शिंदे, दुग्गीनेनी वेंकट शामिल हैं। इनके अलावा युगेश, गुलशन कुमार, गुथिकोंडा अभिराम, कौशल विजयवर्गीय, कृष गुप्ता, मयंक सोन, एनके विश्वजीत, निपुण गोयल, ऋषि कालरा, सोहम दास, सुथार हर्षुल संजयभाई और वविला चिदविलास रेड्डी ने भी 100 अंक प्राप्त किए हैं।

JEE मेन 1

रिकार्ड छात्रों ने दी थी परीक्षा

JEE मेन के पहले सत्र के लिए कुल 8.6 लाख उम्मीदवारों ने पंजीयन कराया था। इनमें से रिकार्ड 95.79 प्रतिशत यानि 8.22 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। यह NTA द्वारा JEE मेन आयोजित करने के बाद से इंजीनियरिंग परीक्षा के लिए अब तक की सबसे अधिक उपस्थिति है। अभी जारी परिणाम के आधार पर छात्रों को विभिन्न NIT, GFTI और अन्य JEE मेन में भाग लेने वाले संस्थानों में प्रवेश मिलेगा।

पंजीकरण

दूसरे सत्र के लिए पंजीकरण शुरू

JEE मेन परीक्षा के दूसरे सत्र के लिए 7 फरवरी यानी आज से पंजीयन शुरु हो चुका है। इच्छुक उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। दूसरे सत्र की परीक्षा 6 अप्रैल से 12 अप्रैल, 2023 को आयोजित की जाएगी। इसी के साथ दूसरा सत्र खत्म हो जाएगा। इसके बाद अप्रैल-मई में JEE एडवांस के लिए पंजीयन होंगे और IIT JEE एडवांस 2023 की परीक्षा जून में आयोजित की जाएगी।

JEE MAIN

जानिए JEE मेन परीक्षा के बारे में

JEE मेन राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो इंजीनियर बनने की चाह रखने वाले छात्रों के लिए होती है। इंजीनियर बनने के लिए बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BE) या फिर बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) करना होता है। इन दोनों डिग्रियों के लिए अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए JEE की परीक्षा पास करनी होती है। साल में दो बार यह परीक्षा आयोजित होती है। मेन्स परीक्षा पास करने के बाद छात्र JEE एडवांस में भाग ले सकते हैं।