MCC ने NEET PG 2022 काउंसलिंग के राउंड-1 का रिजल्ट किया रद्द, नया शेड्यूल जारी
मेडिकल के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET PG) काउंसलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। मेडिकल काउंसलिंग समिति (MCC) की ओर से NEET PG काउंसलिंग के राउंड-1 के लिए प्रोविजनल रिजल्ट मंगलवार यानी 27 सितंबर को अपलोड किए गए थे, लेकिन एक ही दिन बाद यानी 28 सितंबर को समिति ने नया नोटिस जारी कर कहा कि NEET PG काउंसलिंग राउंड-1 का रिजल्ट रद्द कर दिया गया है।
राउंड-1 काउंसलिंग रिजल्ट रद्द क्यों हुआ?
MCC ने NEET PG काउंसलिंग के राउंड-1 के लिए जारी किए गए अंतरिम परिणाम रद्द करने का कारण बताते हुए कहा कि कुछ PG DNB संस्थानों ने अपना पता, प्रोफाइल की जानकारी पोर्टल पर पूरी नहीं दी थी। इसके कारण च्वाइस फिलिंग के दौरान जब उम्मीदवार राज्य का फिल्टर लगा रहे थे, तब उन मेडिकल कॉलेजों की PG की सीटें पोर्टल पर दिखाई नहीं दे रही थीं। हालांकि, वो सीटें NEET PG राउंड-1 सीट मैट्रिक्स में मौजूद थीं।
पहले आवंटित सीट से संतुष्ट उम्मीदवारों को च्वाइस में बदलाव करने की जरूरत नहीं
बता दें कि उम्मीदवारों के हित का ख्याल रखते हुए समिति ने NEET PG राउंड-1 की काउंसलिंग रद्द करके नए सिरे से च्वाइस फिलिंग का मौका देने का फैसला किया है। हालांकि, MCC ने यह साफ किया है कि जो उम्मीदवार उन्हें आवंटित की गई सीट से संतुष्ट हैं, उन्हें अपनी च्वाइस में कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है। जो उम्मीदवार अपने सीट आवंटन से खुश नहीं हैं, वे च्वाइस अनफ्रीज करके दोबारा च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं।
DNB, MD या MS कोर्सेज के लिए होगी री-काउंसलिंग
NEET PG राउंड-1 काउंसलिंग रिजल्ट रद्द होने के बाद अब PG कोर्स डिपलोमेट इन नेशनल बोर्ड (DNB), डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD), मास्टर ऑफ सर्जरी (MS) और अन्य में एडमिशन के लिए फिर से NEET PG काउंसलिंग कराई जाएगी। हालांकि, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए MCC की वेबसाइट के संपर्क में रहें। बता दें कि MCC ने री-काउंसलिंग का शेड्यूल भी जारी कर दिया है, जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है।
NEET PG राउंड-1 काउंसलिंग का नया शेड्यूल
च्वाइस फिलिंग की शुरुआत: 28 सितंबर से 30 सितंबर, 2022 को रात 8 बजे तक। च्वाइस लॉकिंग: 29 सितंबर दोपहर 3 बजे से कर सकते हैं। राउंड-1 सीट प्रोसेसिंग: 30 सितंबर, 2022 NEET PG राउंड-1 प्रोविजनल रिजल्ट: 30 सितंबर, 2022 फाइनल रिजल्ट: 30 सितंबर, 2022 राउंड-1 सीट पर एडमिशन के लिए रिपोर्टिंग: 1 अक्टूबर से लेकर 7 अक्टूबर शाम 5 बजे तक।
काउंसलिंग के लिए किन-किन दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी?
काउंसलिंग शुल्क भुगतान के प्रमाण के रूप में चालान की बोर्ड की फोटोकॉपी। आवासीय प्रमाण पत्र। जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो) कॉलेज छोड़ने का प्रमाण पत्र। रोटरी इंटर्नशिप पूर्णता प्रमाण पत्र। MBBS पासिंग सर्टिफिकेट। MBBS की मार्कशीट (भाग I, II और III) नियोक्ताओं द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र। MCI या SMC द्वारा मेडिकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट। NEET PG 2022 एडमिट कार्ड। NEET PG एडमिट कार्ड में इस्तेमाल की गई तीन तस्वीरों के समान।
NEET PG में किस वर्ग की कितनी कट-ऑफ रही थी?
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG के नतीजे 1 जून को जारी किए थे। बोर्ड के मुताबिक, सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए NEET PG का कट-ऑफ स्कोर 800 में से 275 अंक रहा था। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और दिव्यांग वर्ग के लिए कट-ऑफ 245 रही। इसी तरह अनारक्षित और सामान्य वर्ग के दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 260 रही।
इस खबर को शेयर करें