NEET UG काउंसलिंग: मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
मेडिकल के ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग (DME) ने NEET UG 2022 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी है। अगर आप भी NEET UG पास कर चुके हैं तो हम आपको मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों के लिए होने वाली इस काउंसलिंग से जुड़ी कुछ जरूरी बाते बताएंगे।
मध्य प्रदेश NEET UG काउंसलिंग से जुड़ी ये महत्वपूर्ण तारीखें कर लें नोट
मध्य प्रदेश NEET UG काउंसलिंग के लिए छात्र 20 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। काउंसलिंग की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 21 अक्टूबर को राज्य की मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। फिर 22 से 25 अक्टूबर तक पहले दौर के लिए च्वाइस फिलिंग और च्वाइस लॉकिंग का मौका दिया जाएगा। इसके बाद पहले राउंड के सीट के आवंटन के नतीजे 28 अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।
काउंसलिंग के लिए कितना है रजिस्ट्रेशन शुल्क?
मध्य प्रदेश में निजी विश्वविद्यालयों और अल्पसंख्यक संस्थानों सहित सभी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS) और बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) कोर्सेज में एडमिशन के लिए संयुक्त ऑनलाइन काउंसलिंग BFUHS फरीदकोट द्वारा आयोजित की जाएगी। बता दें कि काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय उम्मीदवार को 1,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा।
मध्य प्रदेश NEET काउंसलिंग के जरिए कितनी सीटों पर एडमिशन होगा?
बता दें कि मध्य प्रदेश NEET काउंसलिंग के जरिए MBBS की कुल 3,505 सीट और BDS की 1,283 सीट पर एडमिशन दिया जाएगा। इसमें 85 प्रतिशत राज्य कोटे और 100 प्रतिशत निजी कॉलेजों की सीटों के लिए MBBS, BDS की काउंसलिंग आयोजित करेगा। इसके अलावा बची हुए 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों के लिए पंजाब NEET काउंसलिंग मेडिकल काउंसलिंग समिति (MCC) की तरफ से आयोजित की जाएगी।
मध्य प्रदेश NEET काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
मध्य प्रदेश NEET काउंसलिंग के जरिए एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.dme.mponline.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर MBBS, BDS एडमिशन लिंक पर जाएं, यहां एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको प्रोफाइल बनाना होगा। अब मांगी जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन पूरा करें। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें। अब दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
AIQ की काउंसलिंग शुरू
MCC ने NEET UG ऑल इंडिया कोटा (AIQ) की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। इसके लिए आवेदन करने वाले छात्र ध्यान दें कि रजिस्ट्रेशन का लिंक 17 अक्टूबर तक वेबसाइट पर एक्टिव रहेगा और इसके साथ ही छात्रों को काउंसलिंग फीस भरने के लिए भी 17 अक्टूबर तक का ही समय दिया जाएगा। जो भी छात्र NEET UG में सफल हुए हैं वे आधिकारिक वेबसाइट www.mcc.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इस खबर को शेयर करें