विदेश से MBA करने का मौका, NMAT परीक्षा के लिए कल से करें पंजीकरण
ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन काउंसिल (GMAC) कल (1 अगस्त) से नरसी मोनजी मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (NMAT) परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू करेगा। ये एक प्रवेश परीक्षा है जो विभिन्न शीर्ष मैनेजमेंट संस्थानों के मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित होती है। NMAT स्कोर नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका और फिलीपींस जैसे देशों के विश्वविद्यालयों द्वारा भी स्वीकार किया जाता है। आइए इस परीक्षा के पैटर्न और योग्यता मापदंड के बारे में जानते हैं।
क्या है परीक्षा पैटर्न?
NMAT परीक्षा के 3 खंड होते हैं। इसमें भाषा कौशल, मात्रात्मक कौशल और तार्किक क्षमता शामिल हैं। सभी अनुभागों को समाज वेटेज मिलता है। सभी अनुभागों से 36-36 सवाल पूछे जाते हैं। इस तरह उम्मीदवारों को 108 सवालों का उत्तर देना होता है। इसके लिए 120 मिनट का समय मिलता है। इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती। परीक्षा समाप्त होने के बाद स्कोर तुरंत स्क्रीन पर प्रदर्शित होता है। इसके बाद आधिकारिक स्कोर जारी किए जाते हैं।
कौन ले सकता है परीक्षा में भाग?
NMAT परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य है। स्नातक डिग्री के अंतिम वर्ष में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना भी जरूरी है। स्नातक डिग्री के अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होने वाले युवा भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उन्हें संस्थानों की पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। NMAT में आवेदन करने की कोई आयु सीमा नहीं है।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अगर आप नए उम्मीदवार हैं तो होम पेज पर मौजूद 'रजिस्टर नाउ' लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसे बुनियादी विवरण भरें। पंजीकरण के बाद अपना यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त करें। अब दोबारा लॉग इन कर आवेदन फॉर्म भरें, सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 2,800 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा।
CAT से किस तरह अलग है NMAT?
कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) और NMAT काफी अलग हैं। दोनों परीक्षाओं में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं, लेकिन CAT परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग होती है। कठिनाई का स्तर देखें तो अधिकांश उम्मीदवारों को CAT कठिन लगता है। उम्मीदवारों के मुताबिक, अगर कोई अभ्यर्थी CAT के लिए तैयार है तो उसे NMAT में सफलता मिल सकती है। हालांकि ये दोनों ही परीक्षाएं भारत की सबसे अधिक मांग वाली MBA प्रवेश परीक्षाएं हैं।