CLAT 2023: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए सोमवार से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है।
CLAT 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सोमवार यानी 8 अगस्त से शुरू हो जाएगी।
जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (CNLU) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
CLAT का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 18 दिसंबर को किया जाएगा।
CLAT 2023
CLAT के लिए योग्यता कितनी होनी चाहिए?
CLAT के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 12 पास होना अनिवार्य है। मार्च या अप्रैल 2023 में अर्हक परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं।
पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (LLB) की डिग्री होनी चाहिए।
ग्रेजुएशन के आखिरी वर्ष में पढ़ रहे उम्मीदवार भी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं।
जानकारी
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के कितने अंक होने चाहिए?
ग्रेजुएशन कोर्सेज में प्रवेश के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के कक्षा 12 में 40 प्रतिशत अंक होने चाहिए, वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए इस वर्ग के उम्मीदवारों के ग्रेजुएशन में 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
परीक्षा
परीक्षा पैटर्न कैसा होगा?
लॉ में करियर बनाने की सोच रहे उम्मीदवारों को बता दें कि ग्रेजुएशन कोर्स के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, मैथ्स, लीगल और लॉजिकल रीजनिंग जैसे विषयों से 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज की प्रवेश परीक्षा में सामान्य कानून विषयों से संबंधित बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्नों के साथ-साथ सब्जेक्टिव प्रश्न भी हो सकते हैं। इसकी परीक्षा में 120 प्रश्न होंगे।
काउंसलिंग
काउंसलिंग की फीस घटी
CNLU ने इस बार काउंसलिंग की फीस घटा दी है। जहां सामान्य वर्ग के छात्रों को अब 30,000 रुपये काउंसलिंग फीस के रूप में देने होंगे, वहीं अन्य आरक्षित वर्ग के छात्रों को 20,000 रुपये देने होंगे।
CLAT का आयोजन 22 ऐसे राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए किया जाएगा, जो पांच वर्षीय एकीकृत बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (LLB) और मास्टर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (LLM) कार्यक्रम ऑफर करते हैं।
आवेदन
CLAT 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?
इच्छुक अभ्यर्थी, जो CLAT 2023 में शामिल होना चाहते हैं, वे आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद सबसे पहले CNLU की आधिकारिक वेबसाइट www.consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
इसके बाद अभ्यर्थी अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके रजिस्ट्रेशन करें।
जानकारी सबमिट करने के बाद सिस्टम जनरेटेड लॉगिन ID से दोबारा लॉग इन करें।
अब CLAT का आवेदन फॉर्म भरें और फिर जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
इसके बाद CLAT का आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट कर दें।