राजस्थान: PTET के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें आवेदन
राजस्थान में चार वर्षीय और दो वर्षीय बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed) कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाले राजस्थान प्री-टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (PTET-2022) के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। PTET के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय की तरफ से तैयार की गई अधिकारिक वेबसाइट www.ptetraj2022.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन में बताया गया है कि किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास उम्मीदवार PTET में शामिल हो सकता है। प्री BA BEd या BSc BEd एडमिशन टेस्ट में कक्षा 12 पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन दोनों स्तर की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है।
PTET परीक्षा का पैटर्न कैसा होगा?
बता दें कि PTET परीक्षा में मेन्टल एबिलिटी, टीचिंग एटीट्यूड एण्ड एप्टीटयूड टेस्ट, जनरल अवेयरनेस और लेंग्वेज प्रोफिशियेन्सी (अंग्रेजी या हिंदी) से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। छात्रों को इन प्रश्नों का उत्तर देने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे यानि यह पूरा पेपर 600 अंको का होगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक, पेपर में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी और इस परीक्षा में उम्मीदवार को 40 प्रतिशत अंक लाना जरुरी होगा।
परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क कितना देना होगा?
PTET परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 500 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इस परीक्षा को कराने का जिम्मा सात साल बाद फिर से जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर को दिया गया है। पिछले तीन साल से इस परीक्षा का आयोजन बीकानेर के डूंगर कॉलेज की तरफ से किया जा रहा था। परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद जिन अभ्यर्थियों को अपने उत्तर जांच करवाने होंगे, उन्हें 150 शुल्क देना होगा।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले www.ptetraj2022.com पर जाएं। अब जिस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद 'Fill application form' के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद मांगी गई अन्य जानकारी दर्ज करें। पूरी तरह से एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद फीस जमा करें और सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आवेदन का प्रिंट ले लें। आवेनद के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।