मध्य प्रदेश: 5 मार्च से शुरू होगी TET परीक्षा, जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड
सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) ने मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET) की तारीख घोषित कर दी है। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस तारीख की घोषणा की गई है। प्राथमिक TET परीक्षा 5 मार्च, 2022 से आयोजित की जाएंगी। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) इस परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी कर देगा।
10 लाख उम्मीदवार 16 शहरों में देंगे परीक्षा
मध्य प्रदेश में TET परीक्षा रोज दो शिफ्ट में होगी और इसमें लगभग 10 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे। यह परीक्षा कुल 16 शहरों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। उम्मीदवार को परीक्षा से पहले पेपर पढ़ने के लिए 10 मिनट का समय मिलेगा और यह परीक्षा 2:30 घंटे की होगी।
कितने अंकों का पेपर होगा, किस विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे?
प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे और सभी प्रश्न एक-एक नंबर के होंगे। इस परीक्षा में पांच विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। हर विषय के 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र और भाषायी ज्ञान के दो विषय होंगे। इसके अलावा पर्यावरण अध्ययन और EVS विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। पांचवां विषय गणित है। उम्मीदवार ने अगर इन पांचों विषय पर अच्छी पकड़ बना ली तो वह MPTET पास कर सकता है।
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर जाएं। अब होम पेज के मेन्यू में 'ADMIT CARD' का विकल्प दिखेगा, उस विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद अगले वेब पेज पर संविदा शिक्षक एडमिट कार्ड से संबंधित विकल्प पर क्लिक करें। अब अपनी जानकारी दर्ज करें और सर्च के विकल्प पर क्लिक करें। अब आप अपना प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा से पहले इन जरूरी बातों का रखें ध्यान
परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का रोजगार कार्यालय में पंजीकरण होना जरूरी है। परीक्षा केंद्र में मोबाइल, कैलकुलेटर जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उम्मीदवार अपने साथ काला बॉल प्वाइंट पेन ले जाएं। शिक्षक भर्ती में चयन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इसके आधार पर मेरिट तैयार करके अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी। सिर्फ लिखित परीक्षा में पास होने पर भर्ती में चयन का दावा नहीं किया जा सकेगा।