फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का नया गाना हुआ रिलीज, गुरु रंधावा ने दी आवाज
क्या है खबर?
'रेड 2' की सफलता के बाद अब अभिनेता अजय देवगन अपनी सुपरहिट फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल 'सन ऑफ सरदार 2' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब इससे पहले निर्माताओं ने 'सन ऑफ सरदार 2' का नया गाना 'पो पो' जारी कर दिया है, जिसे गुरु रंधावा ने अपनी आवाज दी है।
सन ऑफ सरदार 2
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
'सन ऑफ सरदार 2' में अजय की जोड़ी अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। इस फिल्म में रवि किशन, कुब्रा सेठ, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, मुकुल देव, चंकी पांडे और नीरू बाजवा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशन की कमान विजय कुमार अरोड़ा ने संभाली है। यह साल 2012 में आई फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
We weren’t messing bro….it is THE SONG bro!!! 😎#ThePoPoSong Out Now: https://t.co/KrRuXxjkcf#SonOfSardaar2 in cinemas this 25th of July!#SardaarIsBack #SOS2@ajaydevgn @ravikishann @mrunal0801 @neerubajwa #JioStudios @ADFFilms #BhushanKumar @tseries #GuruRandhawa… pic.twitter.com/fxFRkkmr2X
— Jio Studios (@jiostudios) July 17, 2025