UPSC सामान्य अध्ययन 3 के लिए ऐसे करें आर्थिक विकास और आपदा प्रबंधन की तैयारी
क्या है खबर?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) के सामान्य अध्ययन (GS) पेपर 3 में आर्थिक विकास और आपदा प्रबंधन महत्वपूर्ण खंड है।
इस खंड में अच्छे अंक लाने के लिए बुनियादी अवधारणाओं पर पकड़ मजबूत होने के साथ करेंट अफेयर्स का भी अच्छा ज्ञान होना चाहिए। इन दोनों विषयों में कम मेहनत से ही अच्छे अंक हासिल किए जा सकते हैं।
आइए UPSC मुख्य परीक्षा के लिए इन दोनों विषयों की तैयारी की टिप्स जानते हैं।
अर्थशास्त्र
आर्थिक विकास खंड के लिए कौनसी किताबें पढ़ें?
आर्थिक विकास और अर्थव्यवस्था में अच्छे अंक लाने के लिए विषय की गहरी समझ होना जरूरी है।
उम्मीदवार तैयारी लिए कक्षा 10 की NCERT किताब आर्थिक विकास को समझना, कक्षा 11 की भारतीय आर्थिक विकास, कक्षा 12 की मैक्रोइकॉनॉमिक्स का इस्तेमाल करें।
अर्थशास्त्र से संबंधित मुद्दों की विस्तृत समझ के लिए रमेश सिंह की सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था किताब का इस्तेमाल करें।
इसके अलावा छात्र मृणाल पटेल, ओनली IAS के कोचिंग नोट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
टॉपिक
आर्थिक विकास में क्या-क्या पढ़ना होगा?
आर्थिक विकास में भारतीय अर्थव्यवस्था, अर्थव्यवस्था का नियोजन, संसाधन, रोजगार और वृद्धि विकास से संबंधित मुद्दे शामिल है।
इसके अलावा समावेशी विकास, सरकारी बजट, भूमि सुधार, कृषि व्यवस्था, अर्थव्यवस्था पर उदारीकरण के प्रभाव, औद्योगिक नीति में परिवर्तन, औद्योगिक विकास, निवेश के मॉडल, इंफ्रास्ट्रक्टर, ऊर्जा, बंदरगाह, हवाई अड्डे, सड़कें, रेलवे और उद्योग संबंधित मुद्दे पढ़ना होंगे।
जनसांख्यिकी, जनगणना के आंकड़े, लिंग के आधार पर जनसंख्या, मानव विकास रूझान, राजकोषीय नीति, विकास और विकास के निर्धारक, साक्षरता आदि टॉपिक पढ़ने होंगे।
अखबार
अखबार से कर करें सामाजिक मुद्दों की तैयारी
आर्थिक विकास में वित्त, पोषण, पेयजल, सामाजिक सुरक्षा, बुनियादी ढांचा नीति, शिक्षा नीति, पोषण नीति, गरीबी की स्थिति, गरीबी की परिभाषाएं और आंकड़ें, काला धन, अंतरराष्ट्रीय समझौता, क्षेत्रीय सहयोग जैसे सामाजिक मुद्दों को पढ़ना भी जरूरी है।
इस खंड की तैयारी के लिए अखबारों पर सबसे ज्यादा ध्यान केंद्रित करें। मनरेगा, MSMEs, मेक इन इंडिया, नीति आयोग आदि से संबंधित रिपोर्ट पर विशेष ध्यान दें।
इकोनॉमिक सर्वे को अच्छी तरह पढ़ें और महत्वपूर्ण तथ्यों के नोट्स बनाएं।
आपदा
आपदा प्रबंधन की तैयारी कैसे करें?
आपदा प्रबंधन मुख्य परीक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण विषय है।
इस विषय की तैयारी के लिए IGNOU का स्टडी मेटरियल और कक्षा 11 की NCERT किताब प्राकृतिक खतरे और आपदा प्रबंधन पढ़ें।
इस विषय के अधिकतर सवाल करेंट अफेयर्स से जोड़कर पूछे जाते हैं।
ऐसे में उम्मीदवार प्रतिदिन अखबार पढ़ें। बाढ़, भूस्खलन, भूकंप की प्राकृतिक आपदाएं और उनके नियोजित प्रबंधन के लिए नोट्स तैयार करें।
प्राकृतिक आपदाओं के अलावा मानव निर्मित आपदाएं आग, प्रदूषण (जल/वायु/रासायनिक) के बारे में पढ़ें।