LOADING...
IGNOU ने जारी की TEE परीक्षा की फाइनल डेटशीट, 1 जून से शुरू होगी परीक्षा
IGNOU ने जारी की परीक्षा की फाइनल डेटशीट (तस्वीरः फ्रीपिक)

IGNOU ने जारी की TEE परीक्षा की फाइनल डेटशीट, 1 जून से शुरू होगी परीक्षा

लेखन राशि
Apr 13, 2023
04:43 pm

क्या है खबर?

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने टर्म एंड परीक्षा (TEE) 2023 की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। TEE परीक्षा 1 जून से शुरू होंगी और 6 जुलाई को समाप्त हो जाएंगी। परीक्षाओं का आयोजन 2 पालियों में किया जाएगा। पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 2 बजे शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के प्रवेशपत्र जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।

विषय

ग्रुप में बांटे गए हैं विषय

TEE के लिए अलग-अलग विषयों को 5 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप 1 में अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, संस्कृत विषय हैं। ग्रुप 2 में समाजशास्त्र और शिक्षा विषय हैं। ग्रुप 3 में राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, गणित और दर्शनशास्त्र विषय शामिल किए गए हैं। इसी तरह ग्रुप 4 में अर्थशास्त्र, नृविज्ञान और ग्रुप 5 में इतिहास और मनोविज्ञान विषय को रखा गया है। उम्मीदवार अपने ग्रुप के हिसाब से परीक्षा का टाइमटेबल चेक कर सकते हैं।

डाउनलोड

ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट

IGNOU TEE परीक्षा की फाइनल डेटशीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां होम पेज पर उपलब्ध 'IGNOU TEE जून 2023 फाइनल डेटशीट' लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नई PDF फाइल खुलेगी, इसमें उम्मीदवार तारीखों की जांच कर सकते हैं। इस PDF को डाउनलोड कर लें। परीक्षा केंद्र से संबंधित जानकारी भी आधिकारिक वेबसाइट पर ही अपलोड की जाएगी। ऐसे में छात्र वेबसाइट चेक करते रहें।

प्रोजेक्ट

असाइनमेंट जमा करने की आखिरी तारीख

TEE 2023 के लिए छात्रों को अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक अपने असाइमेंट जमा कराने होंगे। उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अपना असाइनमेंट जमा कर सकते हैं। IGNOU की ओर से असाइनमेंट और प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करने की तारीख आगे भी बढ़ाई जा सकती है। IGNOU की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि ये फाइनल डेटशीट है। इसमें बदलाव की उम्मीद न करें। इसी डेटशीट के अनुसार ही परीक्षा की तैयारी करें।

टाइमटेबल

अभी चल रही है TEE दिसंबर सत्र की परीक्षा

दिसंबर TEE परीक्षा 5 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। परीक्षा का आयोजन 2 पालियों में किया जा रहा है। सुबह की पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर की पाली में परीक्षा 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जा रही है। विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा कल यानि 14 अप्रैल को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इसे 23 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।