UPSC सिविल सेवा परीक्षा में नहीं मिलेगा अतिरिक्त मौका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका
क्या है खबर?
सुप्रीम कोर्ट ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) में उम्मीदवारों को अतिरिक्त प्रयास देने से इनकार कर दिया है।
कोरोना वायरस महामारी के कारण अपना आखिरी मौका गंवाने वाले उम्मीदवारों ने परीक्षा में अतिरिक्त प्रयास की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
इस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया है।
छात्र
क्या है पूरा मामला?
कोरोना वायरस महामारी के दौरान परीक्षा स्थगित होने के चलते कई छात्रों ने आयु अधिक हो जाने के कारण परीक्षा का आखिरी मौका गंवा दिया था।
ये छात्र लंबे समय से अतिरिक्त प्रयास की मांग कर रहे हैं और उन्होंने 2022 में मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।
उनका कहना है कि कोरोना के कारण SSC और अग्निवीर जैसी भर्ती परीक्षाओं में उम्मीदवारों को अतिरिक्त प्रयास दिए गए थे तो UPSC के उम्मीदवारों को भी मिलने चाहिए।
सुप्रीम
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सिविल सेवा परीक्षा के प्रयासों की संख्या और आयु सीमा में बदलाव संभव नहीं है, इसलिए इस मांग पर विचार नहीं किया जा सकता।
उसने कहा कि नीतिगत फैसले केंद्र सरकार ही ले सकती है, लेकिन अगर छात्र न्यायिक समीक्षा चाहते हैं तो उसे एक रेखा खींचनी होगी।
उसने कहा, "जब कोर्ट ने फैसला सुना दिया है तो आप याचिका दायर नहीं कर सकते। हमें कहीं न कहीं एक रेखा खींचनी होगी।"
प्रयास
UPSC में हर वर्ग को मिलते हैं निर्धारित प्रयास
UPSC की परीक्षा के लिए आयु सीमा और प्रयास निर्धारित हैं। सामान्य वर्ग के उम्मीदवार 32 साल की आयु तक अधिकतम 6 बार परीक्षा दे सकते हैं।
अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी 35 साल तक 9 बार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवार 37 साल की उम्र तक असीमित प्रयास दे सकते हैं, वहीं पूर्व सैनिक और विकलांग रक्षा सेवा कार्मिक नौ बार परीक्षा दे सकते हैं।
UPSC
UPSC सिविल सेना में 3 चरणों के बाद होता है चयन
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए UPSC हर साल सिविल सेवा परीक्षा का आयोजित करती है।
परीक्षा में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को 3 चरणों से होकर गुजरना होता है, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं।
इस परीक्षा में किसी भी चरण में असफल होने पर उम्मीदवारों को शुरुआत से परीक्षा देना होती है।
जानकारी
UPSC की परीक्षा के लिए भरें आवेदन
इस साल UPSC की परीक्षा का आयोजन 28 मई, 2023 को होगा। इसके जरिए करीब 1,105 पदों को भरा जाएगा। परीक्षा के लिए आवेदन प्रकिया चल रही है। उम्मीदवार 21 फरवरी, 2023 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।