प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरे रोजगार मेले में 71,000 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दूसरे रोजगार मेले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71,056 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपकर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
अपने सबोधन के दौरान उन्होंने कहा, ''डबल इंजन की सरकार होने के यही फायदे हैं। युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने का यह सिलसिला अनवरत जारी रहेगा।''
इसके अलावा उन्होंने कहा, ''स्टार्ट-अप्स से लेकर स्वरोजगार तक, अंतरिक्ष से लेकर ड्रोन तक आज भारत में युवाओं के लिए चौतरफा नए अवसरों का निर्माण हो रहा है।'
जानकारी
रोजगार मेले के दूसरे चरण में शामिल हैं 45 शहर
रोजगार मेले के दूसरे चरण में रायपुर, नई दिल्ली, पणजी, गुरुग्राम, पोर्ट ब्लयेर, विशाखापट्टनम, इटानगर, गुवाहटी, पटना, श्रीनगर, उधमपुर, जम्मू, रांची, हजारीबाग, बैंगलुरु, तिरुवनंतपुरम, लेह, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, पुणे, नागपुर, इंफाल, शिलांग, आइजोल सहित 45 शहर शामिल हैं।
प्रयास
सभी राज्यों में को बाटें जा रहे हैं नियुक्ति पत्र
प्रधानमंत्री ने अपने सबोधन में कहा कि केंद्र के अलावा राज्य सरकारें भी नव-नियुक्तों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर रही हैं। हाल ही उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र सरकार ने भी नियुक्ति पत्र बांटे हैं। इसके अलावा 24 नवंबर को गोवा सरकार और 28 नवंबर को त्रिपुरा सरकार के द्वारा ऐसे ही रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की प्राथमिकता है कि देश के युवाओं की ऊर्जा का इस्तेमाल राष्ट्र निर्माण में किया जा सके।
उपलब्धि
पिछले मेले में इन विभागों में बांटे गए थे नियुक्ति पत्र
देश के अधिक से अधिक युवाओंं को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने 22 अक्टूबर को पहले रोजगार मेले में 75,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे थे।
जिनमें केंद्रीय बल, सब इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल, लोवर डिवीजन क्लर्क, स्टेनो, पर्सनल असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और मल्टी टास्किंग स्टाफ शामिल थे।
एक रिपोर्ट के अनुसार, रोजगार मेले के तहत देशभर से चयनित युवाओं को केंद्र के 38 मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया गया था।
ऐलान
प्रधानमंत्री मोदी ने किया था 10 लाख नौकरी देने का वादा
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से 14 जून को एक ट्वीट के जरिए अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरियां दिए जाने की बात कही गई थी।
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) की ओर जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अगस्त में बेरोजगारी दर बढ़कर 8.28 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जबकि जुलाई में यह दर 6.80 प्रतिशत थी।
बेरोजगारी दर जुलाई की तुलना में 1.48 प्रतिशत बढ़कर पिछले 12 महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।
शुभारंभ
सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरु किया 'कर्मयोगी भारत' प्लेटफॉर्म
प्रधानमंत्री मोदी ने सरकारी कर्मचारियों के कौशल को मजबूत करने और बेहतर ट्रेनिंग के लिए 'कर्मयोगी प्रारंभ' मॉड्यूल का शुभारंभ भी किया।
उन्होंने कहा कि इसके लिए कर्मयोगी भारत प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं। यहां विभिन्न तरह के ऑनलाइन स्किल कोर्स मॉड्यूल मौजूद हैं। आप सभी को आज ही इस प्लेटफॉर्म पर जाकर इस विशेष मॉड्यूल का लाभ अवश्य उठाना चाहिए। इससे आपकी स्किल भी अपग्रेड होगी और भविष्य में करियर में कफी लाभ होगा।