SSC ने साइंटिफिक असिस्टेंट के लगभग 1,000 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मौसम विभाग में साइंटिफिक असिस्टेंट के 990 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर है। नोटिफिकेशन के अनुसार, चालान जमा करने की आखिरी तारीख 19 अक्टूबर है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
साइंटिफिक असिस्टेंट की यह भर्ती भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लिए की जा रही है। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) में ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है या फिर 60 प्रतिशत अंकों के साथ इन विषयों से डिप्लोमा पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार कक्षा 12 में फिजिक्स और गणित विषयों के साथ पास होने चाहिए।
आयु क्या होनी चाहिए?
नोटिफिकेशन के अनुसार, SSC के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 अक्टूबर, 2022 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का जन्म 19 अक्टूबर, 1992 से पहले और 17 अक्टूबर, 2004 के बाद नहीं होना चाहिए। बता दें कि इस भर्ती में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
परीक्षा पैटर्न क्या होगा?
साइंटिफिक असिस्टेंट के पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के आधार पर किया जाएगा। इस पेपर के दो भाग होंगे। पहले भाग में जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, अंग्रेजी व्याकरण और सामान्य ज्ञान से जुड़े 25-25 प्रश्न यानी कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं दूसरे भाग में कंप्यूटर साइंस और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से संबंधित 100 प्रश्न पूछे जाएंगे यह परीक्षा कुल दो घंटे की होगी।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा।
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले SSC की वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं। अब होम पेज पर संबंधित भर्ती के आवेदन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें और अपनी ID और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें। अब आवेदन पत्र भरें और जरूरी दस्तावेजों अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट करें। इन पदों पर भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।