Page Loader
CSIR UGC NET के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन
CSIR UGC NET के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है

CSIR UGC NET के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Jul 14, 2022
01:21 pm

क्या है खबर?

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की तरफ से वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) में एडमिशन के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) 2022 की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। CSIR UGC NET में शामिल होने के लिए उम्मीदवार CSIR NET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 10 अगस्त को शाम 5:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले CSIR ने बताया था कि इस परीक्षा का आयोजन सितंबर में होगा।

CSIR

CSIR UGC NET क्या है?

CSIR UGC NET का आयोजन साइंस मेजर उम्मीदवारों के लिए किया जाता है। इसके तहत देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) और लेक्चरशिप के पदों पर चयन किया जाता है। यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। CSIR UGC NET का आयोजन पांच विषयों, रासायनिक विज्ञान, जीवन विज्ञान, पृथ्वी विज्ञान, गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान, के लिए किया जाता है।

योग्यता

परीक्षा के लिए योग्यता और आयु सीमा क्या होनी चाहिए?

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का MSc या समकक्ष डिग्री, एकीकृत BS-MS, BS-4 वर्ष, BE, BTech, BPharm या MBBS पास होना अनिवार्य है। सामान्य (अनारक्षित) और OBC उम्मीदवारों का न्यूनतम‌ 55 प्रतिशत अंकों के साथ और SC-ST, दिव्यांग उम्मीदवारों का 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होनी अनिवार्य है। JRF के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष से कम है, वहीं लेक्चरशिप (NET) के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है।

परीक्षा

परीक्षा पैटर्न कैसा होगा?

इस परीक्षा में कुल तीन भाग होंगे। भाग ए में सामान्य योग्यता के 20 प्रश्न होंगे। छात्रों को इनमें से 15 प्रश्नों का उत्तर देना होगा जो दो-दो अंक के होंगे। भाग बी में चयनित विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। यह खंड 70 अंकों का होगा और 20-35 प्रश्नों को हल करना होगा। भाग सी में उच्च अंक वाले प्रश्न होंगे जो उम्मीदवार के वैज्ञानिक अवधारणाओं के ज्ञान और वैज्ञानिक अवधारणाओं के अनुप्रयोग की जांच करेंगे।

जानकारी

आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?

इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य और EWS उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1,000 रुपये जमा करने होंगे। वहीं OBC उम्मीदवारों को 500 रुपये और SC-ST उम्मीदवारों को 250 रुपये देने होंगे।

आवेदन

आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए वेबसाइट www.csirnet.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर 'activity section' में इस परीक्षा से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और फिर 'registration' लिंक पर क्लिक करें। अब निर्देश पढ़ने के बाद चेक बॉक्स पर क्लिक करें और 'आगे बढ़ने के लिए क्लिक करें" लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें और शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।