JEE Main 2020: आंसर की हुई जारी, 15 जनवरी तक ऐसे कर सकते हैं ऑब्जेक्शन
नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) द्वारा जनवरी में आयोजित हुआ ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) की आधिकारिक आंसर की जारी कर दी गई है। NTA ने क्वेशचन पेपर के साथ आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर की भी देख सकते हैं और आंसर की को चैलेंज कर सकते हैं। आइए जानें कैसे देखें आंसर की और कैसे करें ऑब्जेक्शन।
इस तिथि तक दर्ज का सकते हैं ऑब्जेक्शन
JEE का आयोजन साल में दो बार (जनवरी और अप्रैल) होता है। जनवरी सेशन के लिए परीक्षा का आयोजन 06-09 जनवरी, 2020 तक हुआ था। JEE मेन्स कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) थी। आंसर की से छात्र अपने द्वारा दिए गए प्रश्नों के आंसर जांच सकते हैं और अगर आंसर की में दिया गया कोई उत्तर गलत लग रहा है तो वे आप उसके लिए ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं। ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2020 है।
कैसे देखें आंसर की और क्वेश्चन पेपर?
JEE Main 2020 आंसर की और क्वेश्चन पेपर देखने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर View Question Paper-JEE(MAIN) 2020 पर क्लिक करें। अब आप आवेदन संख्या और पासवर्ड या आवेदन संख्या और जन्म तिथि डालकर लॉगइन करके क्वेश्चन पेपर देख सकते हैं। इसी तरह आप होम पेज पर Challenge Answer Key-JEE(MAIN) 2020 पर क्लिक करने के बाद लॉगइन करके आंसर की के लिए चैलेंज कर सकते हैं।
आंसर की को चैलेंज करने के लिए देनी होगी इतनी फीस
लॉगइन करने के बाद आप आंसर की चैलेंज कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको फीस का भुगतना करना होगा। उम्मीदवारों को एक प्रश्न के लिए ऑब्जेक्शन करने के लिए 1,000 रुपये फीस देनी होगी। अगर उम्मीदवार का ऑब्जेक्शन सही पाया जाता है तो उसे फीस के रुपये वापस कर दिए जाएंगे। इसके बाद उम्मीदवारों द्वारा किए ऑब्जेक्शन पर NTA विचार करेगा और अगर आपका ऑब्जेक्शन हुआ तो फाइनल आंसर की जारी करेगा।
कब जारी होगी रिजल्ट? पास होने वाले उम्मीदवार होंगे इस परीक्षा में शामिल
अब आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार होगा। खबरों के अनुसार JEE Mains रिजल्ट 31 जनवरी, 2020 को जारी किया जाएगा। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को JEE एडवांस्ड में शामिल होना होगा। JEE एडवांस्ड का आयोजन 17 मई, 2020 को किया जाएगा। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मई, 2020 के पहले सप्ताह में जारी शुरू हो जाएगी।
परीक्षा में फेल होने वाले उम्मीदवारों के पास है एक और मौका
जनवरी सेशन की परीक्षा में पास नहीं होने वाले उम्मीदवारों के पास एक और मौका है। वे अप्रैल सेशन की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। साथ ही पास उम्मीदवार भी इसमें शामिल हो सकते हैं। JEE मेन अप्रैल, 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 07 फरवरी, 2020 से शुरू हो जाएगी और 07 मार्च, 2020 तक चलेगी। वहीं परीक्षा का आयोजन 03-09 अप्रैल, 2020 के बीच किया जाएगा। इसका रिजल्ट 30 अप्रैल, 2020 को जारी कर दिया जाएगा।