UPSC NDA I 2020: कल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानें कब होगी परीक्षा
क्या है खबर?
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी परीक्षा (NA) में शामिल होने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने NDA और NA I के लिए शॉर्ट अधिसूचना जारी कर दी है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
NDA और NA I की अधिक जानकारी इस लेख से पढ़ें।
तिथियां
कब से शुरू होंगे आवेदन?
NDA और NA I के लिए आवेदन प्रक्रिया 08 जनवरी, 2020 से शुरु हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी, 2020 है। UPSC साल में दो बार इस परीक्षा का आयोजन करता है। पहली परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल, 2020 को किया जाएगा। जिसके लिए एडमिट कार्ड अप्रैल, 2020 में जारी कर दिए जाएंगे।
परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न शहरों में बने परीक्षा केंद्र पर किया जाएगा।
जानकारी
क्या है आवेदन शुल्क?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस के तौर पर देने होंगे। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को कोई आवेदन फीस नहीं देनी होगी।
योग्यता
कौन है आवेदन करने के पात्र?
आवेदन करने से पहले मांगी गई पात्रता को जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें।
आर्मी विंग के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने कम से कम 12वीं पास किया हो।
वायु सेना और नौसेना विंग के लिए आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स और गणित के साथ 12वीं किया हो।
इसके साथ ही उम्मीदवार का जन्म 02 जनवरी, 2001 से 01 जनवरी, 2004 के बीच हुआ है।
चयन प्रक्रिया
क्या है चयन प्रक्रिया?
परीक्षा ऑफलाइन यानी पेपर-पेन मोड में आयोजित की जाती है। इसमें दो पेपर गणित और जनरल एबिलिटा टेस्ट शामिल हैं। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न होते हैं।
गणित की परीक्षा 300 नंबर की होती है और जनरल एबिलिटी टेस्ट 600 नंबर का होता है। दोनों पेपर के लिए 02.30-02.30 घंटे का समय दिया जाएगा।
इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों का 900 नंबर का SSB साक्षात्कार होगा।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता आदि दर्ज करें। आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरे गए विवरण को जांच लें और आवेदन का एक प्रिंट आउट निकाल लें।
जानकारी
यहां से प्राप्त करें शॉर्ट नोटिस
UPSC NDA और NA I 2020 के लिए जारी शॉर्ट नोटिस देखने के लिए आप हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। आधिकारिक शॉर्ट नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें। आधिकारिक अधिसूचना जारी होने पर आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त करें।