Page Loader
साल 2020 में होने वाली SSC परीक्षाओं की जानकारी यहां से लें

साल 2020 में होने वाली SSC परीक्षाओं की जानकारी यहां से लें

Jan 07, 2020
08:06 pm

क्या है खबर?

आज के समय में ज्यादातर उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तलाश में लगे रहते हैं। हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार सरकारी नौकरी के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं में शामिल होते हैं। वहीं कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भी बडे स्तर पर कई परीक्षाओं का आयोजन करता है। अगर आप भी SSC द्वारा आयोजित परीक्षाओं मे शामिल होना चाहते हैं तो इस लेख से 2020 में SSC द्वारा आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जानें।

SSC CGL

SSC CGL है काफी लोकप्रिय परीक्षा

SSC ने 2020 में होने वाली संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है। SSC कैलेंडर 2020 के अनुसार SSC CGL 2020 का आयोजन 02-11 मार्च, 2020 के बीच होगा। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया नवंबर, 2019 तक चली थी। इसके माध्यम से भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय/संगठन/विभाग आदि में ग्रुप सी और बी के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें तीन टियर-I, II और III शामिल हैं। इसमें स्नातक पास उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं।

SSC CHSL

SSC CHSL भी है एक बड़े स्तर की परीक्षा

SSC संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा 2020 का आयोजन 16-27 मार्च, 2020 के बीच किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी, 2020 तक चलेगी। परीक्षा में दो टियर (टियर-1 और टियर-II) शामिल हैं। टियर-II का आयोजन 28 जून, 2020 को किया जाएगा। इस परीक्षा के माध्यम से डाक सहायक/छंटनी सहायक (PA / SA), DEO, LDC और कोर्ट क्लर्क के पदों पर भर्ती की जाएगी। ये एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है। इसमें 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं।

SSC MTS

SSC MTS के लिए होने वाली परीक्षा में हों शामिल

SSC हर साल मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) नॉन-टेक्नीकल पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करता है। इसमें दो पेपर शामिल हैं। पेपर-1 का आयोजन 26 अक्टूबर, 2020 से 13 नवंबर, 2020 के बीच किया जाएगा। जिसके लिए 15 जुलाई, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। वहीं पेपर-2 का आयोजन 01 मार्च, 2021 को किया जाएगा। इसके माध्यम से विभिन्न राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में केंद्र सरकार के मंत्रालयों/कार्यालयों/विभागों में ग्रुप सी नॉन-गैजेट और नॉन-मिनिस्ट्रियल पद पर भर्ती होती है।

अन्य परीक्षा

अन्य इन परीक्षाओं के लिए करें आवेदन

दिल्ली पुलिस में SI, CAPFs और CISF में ASI परीक्षा 2019 (पेपर-I) का आयोजन दिसंबर, 2019 में हो चुका है। पेपर-II का आयोजन 21 जून, 2020 को होगा। जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक और हिंदी प्रधान परीक्षा 2019 (पेपर-II) 16 फरवरी, 2020 को, स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा 2019 05-07 मई, 2020 के बीच और जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वानटेटिव सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट) परीक्षा 2019 (पेपर- I) 30 मार्च-02 अप्रैल, 2020 के बीच होगा।