JEE Main 2019 Result: जारी हुआ रिजल्ट, यहां से देखें अपना स्कोर
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE मेन 2019 के लिए स्कोर जारी कर दिए हैं। JEE मेन 2019 की परीक्षा जनवरी, 2019 में आयोजित की गई थी। आपको बता दें कि JEE मेन 2019 का रिजल्ट 31 जनवरी, 2019 को जारी होना था लेकिन रिजल्ट आज ही जारी कर दिए गए हैं। JEE स्कोर की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को JEE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आइए जानें कैसे देखें रिजल्ट।
तय समय से 12 दिन पहले जारी हुए रिजल्ट
NTA ने पहली बार JEE को आयोजित किया था। परीक्षा में लगभग 1 लाख से ज्यादा छात्र बैठे थे। परीक्षा का रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से ही देखा जा सकता है। परीक्षा का रिजल्ट डाक या ईमेल के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा। NTA ने यह रिजल्ट उम्मीद से पहले ही जारी कर दिया है। NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट की तारीख 31 जनवरी थी, लेकिन रिजल्ट तय समय से 12 दिन पहले ही जारी कर दिया गया है।
कैसे देखें अपना रिजल्ट
उम्मीदवार को JEE मेन रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.jeemain.nic.in पर जाना होगा। अब होम पेज पर पहुंचने के बाद JEE मेन परीक्षा रिजल्ट का टैब दिया गया है, उस पर क्लिक करें। टैब पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुलेगी। यहां मांगे गए विवरण जैसे आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें। अब लॉगिन बटन पर क्लिक करें। अब आपके सामने आपका रिजल्ट होगा। उसे देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें।
यहां से देखें अपना रिजल्ट
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं, या हमारे द्वारा दी गई सीधी लिंक पर बस एक क्लिक में वे अपना रिजल्ट देख सकते हैं। JEE Main रिजल्ट 2019 देखने के लिए यहां क्लिक करें।