JEE Main 2019 Result: कुल 15 छात्रों ने प्राप्त किए 100 परसेंटाइल, चार केवल तेलंगाना से
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 19 जनवरी, 2019 को JEE MAIN 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट jeemain.nic.in पर उपलब्ध है और केवल पेपर 1 यानी कि B.E. और B.Tech के छात्रों के लिए रिजल्ट घोषित किया गया है। परिणाम के साथ-साथ NTA ने रिजल्ट डेटा भी जारी किया है। कुल 15 छात्रों ने परीक्षा में 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं। इस बार 8 लाख 74 हज़ार 469 उम्मीदवार JEE Main परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे।
तेलंगाना ने मारी बाजी
तेलंगाना 100 परसेंटाइल क्लब में सबसे आगे रहा है। जहां तेलंगाना के चार छात्रों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए। वहीं महाराष्ट्र के तीन छात्रों ने, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के दो-दो छात्रों ने और मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और पंजाब के एक-एक छात्र ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैें। छात्र NTA स्कोर के बारे में उलझन में हैं। परसेंटाइल स्कोर या NTA स्कोर की गणना एक सूत्र के माध्यम से की जाती है।
इन उम्मीदवारों ने प्राप्त किए 100 परसेंटाइल
बता दें कि जहां तेलंगाना के अदली साई किरण, यिन्दुकुरी जयंत फणी साई, बत्तपति कार्तिकेय और विश्वनाथ के ने 100 परसेंटाइल हासिल किए। वहीं महाराष्ट्र से राज आर्यन अग्रवाल, गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश और अंकित कुमार मिश्रा, राजस्थान के संबित बहेरा और शुभंकर गंभीर, उत्तर प्रदेश के नमन गुप्ता और हिमांशु गौरव सिंह, मध्य प्रदेश के ध्रुव अरोड़ा, कर्नाटक के केविन मार्टिन, पंजाब के जयेश सिंगला और आंध्र प्रदेश के भोजा चेतन रेड्डी ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं।
कैसे देखें अपना रिजल्ट
उम्मीदवारों को JEE Main रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.jeemain.nic.in पर जाना होगा। अब होम पेज पर पहुंचने के बाद JEE Main परीक्षा रिजल्ट के टैब पर क्लिक करें। टैब पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुलेगी। यहां मांगे गए विवरण जैसे आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें। अब लॉगिन बटन पर क्लिक करें। अब आपके सामने आपका रिजल्ट होगा। उसे देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें।
यहां से देखें अपना रिजल्ट
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं या हमारे द्वारा दी गई सीधी लिंक पर बस एक क्लिक करके वे अपना रिजल्ट देख सकते हैं। JEE Main रिजल्ट 2019 देखने के लिए यहां क्लिक करें।