मध्य प्रदेश प्री एग्रीकल्चर टेस्ट के लिए अधिसूचना जारी, इस तारीख से करें आवेदन
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। कृषि क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले 12वीं पास युवा MP PAT परीक्षा में शामिल होते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 मई से शुरू होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 9 जून तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन में सुधार के लिए उम्मीदवारों को 14 जून तक का समय दिया जाएगा।
कब आयोजित होगी परीक्षा?
MP PAT परीक्षा 11 और 12 जुलाई को 2 पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, नीमच, सागर, रतलाम, सतना में केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों और शीर्ष संस्थानों में कृषि संबंधित स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए दाखिला मिलेगा।
कौन दे सकता है परीक्षा?
4 वर्षीय BSc कृषि ऑनर्स, BSc उद्यानिकी ऑनर्स, BSc वानिकी ऑनर्स पाठ्यक्रमों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से कृषि समूह (फसल उत्पादन और उद्यान शास्त्र, पशुपालन और कुक्कुट पालन के तत्व) या विज्ञान विषय (गणित, जीव विज्ञान) के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार परीक्षा में भाग ले सकते हैं। कृषि अभियांत्रिकी में BTech करने के इच्छुक छात्रों को भौतिकी, रसायन, गणित और अंग्रेजी विषय के साथ 12वीं पास होना आवश्यक है।
क्या है आवेदन शुल्क?
परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन करना होगा। यहां होम पेज पर परीक्षा आवेदन का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराया जाएगा। इस पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों को नाम, नंबर, शैक्षिक योग्यता, कोर्स प्राथमिकता संबंधी जानकारी दर्ज करनी होगी। परीक्षा में आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये और मध्य प्रदेश के निवासी अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST)/अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)/दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क देना होगा।
क्या है परीक्षा पैटर्न?
परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में होगी। इसमें 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा। गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन नहीं होगा। BTech पाठ्यक्रम के लिए पेपर में भौतिकी, गणित और रसायन विज्ञान के प्रश्न होंगे। BSc (कृषि, वानिकी, बागवानी) पाठ्यक्रम के लिए पेपर में भौतिकी, जीव विज्ञान और रसायन विज्ञान के सवाल पूछे जाएंगे। हर पाठ्यक्रम के लिए प्रत्येक विषय से प्रश्नों की संख्या अलग-अलग होगी।