
UGC SWAYAM: जुलाई 2021 सेमेस्टर की परीक्षा तिथियां घोषित, जल्द शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
क्या है खबर?
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने जुलाई 2021 सेमेस्टर के लिए स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM) परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी हैं।
इसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU), शैक्षिक संचार संकाय (CEC), भारतीय प्रबंधन संस्थान- बैंगलोर (IIM-B), राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान (NITTTR) द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं आयोजित होंगी।
ये प्रोक्टर्ड परीक्षाएं (निरीक्षक की उपस्थिति में) 4 और 5 फरवरी, 2022 को होंगी।
रजिस्ट्रेशन
SWAYAM पर कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार को SWAYAM की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
SWAYAM के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन की तिथियां जल्द जारी होंगी।
रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार पहले www.swayam.gov.in पर जाएं और 'रजिस्टर' बटन पर क्लिक करें।
इससे एक नया पेज खुल जाएगा। अब लॉगिन फॉर्म के नीचे साइन अप करें और लिंक पर क्लिक करें।
फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें और नीचे 'क्रिएट' बटन पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट करें।
उद्देश्य
क्या है SWAYAM का उद्देश्य?
SWAYAM पोर्टल फरवरी, 2017 में लॉन्च किया गया था।
इसके जरिए कक्षा नौ से स्नातकोत्तर तक के छात्र-छात्राएं विभिन्न ऑनलाइन कोर्स फ्री में कर सकते हैं।
पोर्टल को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पहल पर विकसित किया गया है।
UGC ने कहा कि SWAYAM प्लेटफॉर्म भारत सरकार का मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स (MOOC) प्लेटफॉर्म है, जिसे यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है कि देश के प्रत्येक छात्र की शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित हो सके।
पाठ्यक्रम
UGC ने जारी की जनवरी 2022 सेमेस्टर पाठ्यक्रमों की सूची
UGC ने जनवरी 2022 सेमेस्टर के लिए पेश किए जाने वाले SWAYAM पाठ्यक्रमों की सूची भी जारी की है जिसे www.ugc.ac.in या www.swayam.gov.in पर देखा जा सकता है।
SWAYAM के माध्यम से UGC एनिमेशन, पशु जैव प्रौद्योगिकी, उन्नत C++, विमान डिजाइन, अकादमिक लेखन और न्याय तक पहुंच जैसे पाठ्यक्रम प्रदान करता है।
SWAYAM के माध्यम से दिए गए पाठ्यक्रम शिक्षार्थियों के लिए मुफ्त में उपलब्ध होते हैं।
प्रमाणित
अब तक 8.63 लाख से अधिक छात्रों को SWAYAM ने किया प्रमाणित
UGC के सचिव और सीवीओ रजनीश जैन ने कहा, "2016 से SWAYAM के लिए कुल 2,448 MOOC विकसित किए गए हैं और 6,945 पाठ्यक्रमों में 2.47 करोड़ से अधिक छात्रों का नामांकन हो चुका है। अब तक लगभग 8.63 लाख से अधिक छात्रों को प्रमाणित किया जा चुका है।"
बता दें कि COVID-19 महामारी के दौरान विश्वविद्यालयों और कॉलेजों ने बिना किसी बाधा के शिक्षा के लिए SWAYAM प्लेटफॉर्म का अधिकतम उपयोग जारी रहा।