BECIL Recruitment: 8वीं पास वालों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) नोएडा ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए यह अच्छा मौका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को मांगे गए प्रारुप में ही आवेदन करना होगा। साथ ही मांगी गई पात्रता को जरूर जांच लें। BECIL भर्ती 2020 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए यहां टैप करें।
इस तिथि तक करें आवेदन
BECIL भर्ती 2020 के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम 15 जून है। बता दें कि BECIL ने 464 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस भी देनी होगी। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार को 500 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग लोगों को 250 रुपये फीस देनी होगी।
मिलेगी इतना वेतन, होनी चाहिए यह पात्रता
इन पदों पर भर्ती होने वाले लोगों को 16,341 प्रति महीने सैलरी दी जाएगी। बता दें कि साक्षात्कार या लिखित परीक्षा के जरिए आपका चयन किया जाएगा। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं पास उम्मीदवार ही इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। इसके साथ ही आपको संबंधित क्षेत्र में दो साल का अनुभव भी होना चाहिए। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक से आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद इस भर्ती के लिए दिए गए लिंक पर टैप करें। अब आपके सामने आधिकारिक अधिसूचना खुलकर आ जाएगी। उसमें दिए गए निर्देशों को पढ़ें। उसके बाद एक सही प्रारुप में आवेदन पत्र भरकर BECIL's Head Office at BECIL, 14-B, Ring Road, I.P. Estate, New Delhi-110002, Phone: 011-23378823 पते पर भेज दें। आवेदन भेजने से पहले अपने द्वारा भरी हुई जानकारियों को एक बार जांच लें।
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
भर्ती की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या हमारे द्वारा किया गया लिंक पर टैप कर भी आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकत हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां टैप करें।