मेधावी छात्रों को मिलती हैं ये स्कॉलरशिप, जानें कब होते हैं आवेदन
आज के समय में पढ़ाई इतनी मंहगी हो गई कि आर्थिक वर्ग के कमजोर परिवार के बच्चे अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं। ऐसे छात्रों को मदद के लिए की स्कॉलरशिप दी जाती हैं। हमने इस लेख में कुछ स्कॉलरशिप बताई हैं। ये अंडर ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों को दी जाती है ताकि वे अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। आइए जानें किस स्कॉलरशिप के लिए कब तक कर सकते हैं आवेदन।
यह स्कॉलरशिप है काफी उपयोगी
सरदार पटेल स्कॉलरशिप आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उन छात्रों को दी जाती है, जो किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन के पहले और दूसरे साल में पढ़ाई कर रहे हो। कम से कम 50 प्रतिशित नंबर के साथ इस स्कॉलरशिप के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कर चुके छात्र ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके तहते 15,000 रुपये दिए जाएंगे और मार्च से जून के बीच आवेदन किए जाएंगे।
डॉक्टर के रेड्डी फाउंडेशन शशक्त स्कॉलरशिप के लिए करें आवेदन
साइंस में करियर बनाने की इच्छुक युवा महिलाओं को डॉक्टर के रेड्डी फाउंडेशन शशक्त स्कॉलरशिप दी जाती है। 12वीं कर चुकीं और नेचुरल साइंस में बैचलर ऑफ साइंस (BSc) करने वाली छात्राएं इस स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए योग्य हैं। इसके तहत 2.4 लाख रुपये तीन साल की पढ़ाई के लिए दिए जाते हैं। मई और अगस्त के बीच डॉक्टर के रेड्डी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन किए जा सकते हैं।
यह स्कॉलरशिप है काफी उपयोगी
सीताराम जिंदल फाउंडेशन स्कॉलरशिप उच्च स्तर पर विभिन्न कोर्सेस करने वाले वंचित छात्रों को वित्तीय सहायता देने के उद्देश्य से दी जाती है। कम से कम 45 से 75 प्रतिशत नंबरों के साथ 11वीं, 12वीं, ITI, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कभी भी आवेदन कर सकते हैं। इसमें 2,000 रुपये तक स्कॉलरशिप दी जाती है। इस स्कॉलरशिप से छात्रों को आगे की पढ़ाई करने में मदद मिलेगी।
जी पी बिड़ला स्कॉलरशिप के लिए करें आवेदन
पश्चिम बंगाल के मेधावी छात्रों को जी पी बिड़ला स्कॉलरशिप दी जाती है। केंद्रीय बोर्ड या राज्य बोर्ड से 80 प्रतिशित नंबर के साथ 12वीं पास कर चुके उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करने के योग्य हैं। साथ ही छात्र आर्ट, मेडिसन, साइंस, इंजीनियरिंग, लॉ और प्रोफेशनल कोर्सेस कर रहे हों। इसके साथ ही छात्रों के परिवार की आय तीन लाख से कम होनी चाहिए। इसके तहत 50,000 रुपये तक स्कॉलरशिप दी जाएगी।