Page Loader
UPTET 2021: कोरोना संक्रमित उम्मीदवार भी दे सकेंगे परीक्षा, मुख्यमंत्री योगी ने दिए निर्देश
23 जनवरी को आयोजित होगी UPTET

UPTET 2021: कोरोना संक्रमित उम्मीदवार भी दे सकेंगे परीक्षा, मुख्यमंत्री योगी ने दिए निर्देश

लेखन तौसीफ
Jan 21, 2022
10:54 am

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा से संबंधित निर्देश जारी करते हुए यह साफ कर दिया है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 23 जनवरी, 2022 को ही होगी। इस संबंध में गुरूवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे उम्मीदवार जो कि कोविड-19 पॉजिटिव हैं और परीक्षा देना चाहते हैं, वह परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं और उनके लिए परीक्षा केंद्र पर अलग व्यवस्था की जाएगी।

बयान

हर केंद्र पर स्थापित हो एक कोविड केयर सेंटर- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री कार्यालय ने गुरूवार को ट्वीट कर कहा, '23 जनवरी को शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) के व्यवस्थित आयोजन के लिए सभी तैयारियों की परख कर ली जाए। यदि कोई कोविड पॉजिटिव अभ्यर्थी परीक्षा देने का इच्छुक है तो उसके लिए पृथक कक्ष की व्यवस्था दी जाए। हर केंद्र पर एक कोविड केयर सेंटर स्थापित रहे।' इसके साथ ही आदेश दिया गया है कि परीक्षा में पर्चा लीक जैसी कोई घटना दोबारा ना हो, इसके लिए संबंधित अधिकारी आवश्यक बंदोबस्त करें।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट

मांग

सोशल मीडिया पर UPTET स्थगित करने की हो रही मांग

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश में यह परीक्षा स्थगित करने की मांग लगातार उठ रही है। सोशल मीडिया पर UPTET अभ्यर्थी ट्वीट करके कह रहे हैं कि ऐसे समय में परीक्षा में भाग लेने से उनके कोविड संक्रमित होने का खतरा है। बता दें, UPTET देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षाओं में से एक है। इस साल इसकी दोनों पालियों के पेपर को मिलाकर 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी इसमें हिस्सा लेंगे।

स्थगित

UPPSC PCS परीक्षा हो चुकी है स्थगित

बुधवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) 2021 की मुख्य परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा की गई थी। आयोग की तरफ से परीक्षा स्थगित करने का कारण कोरोना वायरस संक्रमण बताया गया है। इस परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी से 31 जनवरी, 2022 तक किया जाना था। अब यह परीक्षा 23 मार्च से 27 मार्च, 2022 के बीच आयोजित होगी।

सवाल

जब PCS परीक्षा टाल दी गई तो UPTET क्यों नहीं?

दैनिक भास्कर से बात करते हुए प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति ने मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय ने कहा कि एक राज्य में दो मानक कैसे हो सकते हैं। प्रशांत पांडेय ने कहा, "जब UPPSC ने PCS की मुख्य परीक्षा कोरोना के कारण टाल दी है तो फिर UPTET क्यों नहीं टाली जा सकती। अगर केवल 7,688 अभ्यर्थियों के परीक्षा में भाग लेने से कोरोना फैल सकता है तो फिर 22 लाख अभ्यथिर्यों के सम्मिलित होने से क्या कोरोना नहीं फैलेगा?"