CBSE: बिना किसी परीक्षा के इन छात्रों को अगली क्लास में भेजा जाएगा
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बुधवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) को निर्देश दिया कि क्लास 1 से लेकर 8वीं तक के सभी छात्रों को अगली क्लास में भेजा जाएगा। जी हां, कोरोनो वायरस के प्रकोप के कारण सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं। यहां तक की बोर्ड परीक्षाएं और प्रतियोगिता परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। इसी कारण अब ये फैसला लिया गया है। आइए जानें क्या है पूरी खबर है।
9वीं और 11वीं के छात्र इस आधार पर भेजे जाएंगे अगले क्लास में
8वीं तक के छात्रों को आगे की क्लास में भेजने के साथ-साथ मंत्रालय ने यह भी कहा कि 9वीं और 11वीं के छात्रों को उनके स्कूल के एसेसमेंट्स के आधार पर आगले क्लास में भेजा जाएगा। वहीं 10वीं और 12वीं के छात्रों की बचीं हुई बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा और उसके रिजल्ट के आधार पर ही वे अगले क्लास में जाएंगे। मंत्रालय की इस घोषणा के बाद छात्रों और अभिभावकों की परेशानी काफी कम हो गई है।
असिसमेंट में फेल होने वाले की होगी परीक्षा
CBSE ने कहा कि जो छात्र किसी एसेसमेंट्स को पास करने में असफल रहते हैं तो उन्हें उनके स्कूलों द्वारा आयोजित ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षाओं में बैठने का अवसर दिया जा सकता है। फिर इन परीक्षणों के आधार पर उन्हें अगले क्लास में भेजा जाएगा।
नया शेड्यूल जारी करना था मुश्किल
CBSE का कहना है कि इस स्थिति में बोर्ड के लिए परीक्षाओं के नए शेड्यूल को तय करना और उसकी घोषणा करना मुश्किल था। साथ ही कहा कि वह परीक्षा शुरू करने से पहले सभी हितधारकों को 10 दिनों का नोटिस देगा। बोर्ड ने फैसला किया है कि जब भी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, तो उन्हें प्रमोट और उच्च शिक्षा के लिए 29 विषयों के लिए आयोजित किया जाएगा।
NCERT के परामर्श से जारी की गई एडवाइजरी
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश 'निशंक' पोखरियाल ने घोषणा की कि CBSE को सभी 1 से 8वीं तक के सभी छात्रों को प्रमोट करने की की सलाह दी गई है। NCERT के परामर्श से इससे संबंधित एडवाइजरी जारी की गई है। CBSE ने कहा कि बोर्ड अपने छात्रों के शैक्षणिक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, इसलिए बोर्ड लगातार स्थिति का आकलन कर रहा है और छात्रों, अभिभावकों और स्कूलों की चिंता को कम करने की कोशिश कर रहा है।
इतनी परीक्षाएं हुईं स्थगित
इससे पहले CBSE कोरोनो वायरस प्रकोप के करने सभी परीक्षाओं का संचालन करने में असमर्थ था। वहीं फरवरी में पूर्वोत्तर दिल्ली में हुई हिंसा के कारण बोर्ड चार दिनों की परीक्षा (कुछ जिलों के छह दिनों की परीक्षा) आयोजित करने में असमर्थ था। अंत में बोर्ड ने 19 मार्च, 2020 और 31 मार्च, 2020 के बीच आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था।
CBSE के साथ-साथ ये छात्र भी होंगे प्रमोट
CBSE बोर्ड के साथ-साथ केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने 1 से 8वीं तक के छात्रों को बिना किसी परीक्षा के अगली क्लास में भेजने का फैसला किया है। पुडुचेरी के स्कूल शिक्षा निदेशक पीटी रुद्र गौड़ ने कहा कि छात्रों को बिना परीक्षा के अगली क्लास में भेजा जाएगा। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की है कि राज्य में उन सभी छात्रों को पदोन्नति दी जाएगी जो वर्तमान में 1 से 9वीं और 11वीं क्लास में हैं।