CBSE Board Exam 2020: दिसंबर में जारी होगी डेटशीट, जानें कब से होंगी परीक्षाएं
क्या है खबर?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की आगामी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए ये खबर पढ़ना बहुत जरुरी है। सभी छात्र बोर्ड की डेटशीट का इंतजार कर रहे हैं।
हाल ही में CBSE ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी किया है। जिसके आधार पर 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 की डेटशीट जारी होने के समय का भी पता चला है।
आइए जानें कब जारी होगी डेटशीट।
डेटशीट
दिसंबर में जारी होगी डेटशीट
प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल जारी होने के आधार पर खबरें आ रही हैं कि बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट दिसंबर महाने में जारी की जाएगी।
अभी तक ऐसा होता है कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी होने के लगभग दो महीने के अंदर ही मुख्य विषयों की परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी जाती है।
वहीं 2019 में बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में आयोजित की गई थीं, जिसके लिए शेड्यूल दिसंबर में जारी कर दिया गया था।
प्रैक्टिकल परीक्षाएं
इस तिथि से होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं
CBSE बोर्ड के सभी स्कूलों में सत्र 2020 की प्रैक्टिकल परीक्षाओं और प्रोजेक्ट्स असेसमेंट की प्रक्रिया 01 जनवरी, 2020 से 07 फरवरी, 2020 तक चलेंगी।
स्कूलों को प्रैक्टिकल परीक्षाओं और प्रोजेक्ट्स असेसमेंट के नंबर प्रक्रिया पूरी होने के बाद बोर्ड द्वारा दी गई लिंक पर अपलोड करने होंगे।
वहीं खबरों के अनुसार CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा फरवरी, 2020 के मध्य या मार्च, 2020 से शुरू हो जाएंगी और मार्च-अप्रैल तक चलेगी।
डाउनडोल
ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट
CBSE अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डेटशीट जारी करेगी। छात्रों को डेटशीट डाउनलोेड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर डेटशीट के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने डेटशीट खुलकर आ जाएगी। उसे देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लेँ।
खबरों के अनुसार इस साल CBSE द्वारा परीक्षार्थियों के 32 लाख डिजिटल लॉकर खोले जाएंगे। जहां से छात्र अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।