Page Loader
12वीं के बाद IIM में करना चाहते हैं पढ़ाई तो इस कोर्स में लें दाखिला

12वीं के बाद IIM में करना चाहते हैं पढ़ाई तो इस कोर्स में लें दाखिला

Apr 02, 2020
08:08 am

क्या है खबर?

12वीं पास करने के बाद सभी एक अच्छी करियर बनाना चाहते हैं। जिसके लिए वे विभिन्न टॉप संस्थानों में प्रवेश लेते हैं। वहीं मैनेजमेंट में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों का सपना भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) में प्रवेश लेने का होता है। IIM में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवारों को स्नातक करना अनिवार्य होता है, लेकिन IIM इंदौर 12वीं के बाद ही छात्रों को अपने इस सपने को पूरा करने का मौका दे रहा है। आइए जानें।

विवरण

IPM कोर्स में लें प्रवेश

IIM इंदौर 12वीं के छात्रों को इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट यानी IPM में प्रवेश लेने का मौका दे रहा है। बता दें कि इसमें किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार प्रवेश ले सकते हैं। इस कोरिस की अवधि पूरे पांच साल की है। इस कोर्स को मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) के समान मान्यता दी गई है। इस कोर्स को लंदन के एसोसिएशन ऑफ एमबीए से मान्यता प्राप्त है।

प्रवेश प्रक्रिया

कैसे ले सकते हैं प्रवेश?

IPM में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा IPM एप्टीट्यूड टेस्ट (IPMAT) देनी होगी। IPMAT के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 मार्च, 2020 तक चलेनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण देश भर में लॉकडाउन है। जिस कारण आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 20 अप्रैल, 2020 कर दिया गया है। परीक्षा में आपसे एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग, इंग्लिश प्रोफिशिएंसी और गणित के सवाल पूछे जाते हैं। परीक्षा में पास होने वाले को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

पाठ्यक्रम

क्या है पाठ्यक्रम?

जैसा कि आपको पता है कि ये कोर्स पूरे पांच का है और पांच साल में 15 टर्म्स होते हैं। पहले तीन साल के कोर्स को फाउंडेशन कोर्स कहते हैं और अंतिम दो सालों में पूरी तरह से मैनेजमेंट पर फोकस किया जाता है। फाउंडेशन में छात्रों को गणित, इकोनॉमिक्स, स्टैटिस्टिक्स, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, लिटरेचर, फाइन आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज की पढ़ाई कराई जाती है। वहीं दो साल पूरे होने पर छात्रों को एक सोशल इंटर्नशिप भी करनी होती है।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

IPMAT के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.iimidr.ac.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इसके लिए लिंक दिया गया होगा। अब उस पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी हुई जानकारी को जांच लें।

जानकारी

यहां से करें रजिस्ट्रेशन

IPMAT 2020 की अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या वे हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। IPMAT 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें