लॉकडाउन के समय घर रहकर ही ऐसे करें अच्छी नौकरी प्राप्त करने की तैयारी
कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है। जिस कारण स्कूल के छात्र, कॉलेज के छात्र और नौकरी करने वाले आदि सभी घर पर हैं। अगर आप अभी तक नौकरी की तलाश में थे और अब कोरोना के कारण घर पर हैं तो परेशान नहीं हों। इस समय का उपयोग सही तरह करें। आप घर पर रहकर एक अच्छी नौकरी प्राप्त करने के लिए तैयारी कर सकते हैं। इस लेख से जानें कैसे करें तैयारी।
एक अच्छा रिज्यूमे बनाएं
किसी भी नौकरी के लिए आवेदन करते समय आपसे पहले आपका रिज्यूमे आपके बारे में बताता है। कई लोग रिज्यूमे बनाने पर अधिक ध्यान नहीं देते हैं और जल्दी में रिज्यूमे बना लेते हैं, जिस कारण उनके हाथ से कई अच्छी नौकरियां निकाल जाती हैं। घर पर रहकर आपको एक अच्छा रिज्यूमे बनाने पर ध्यान देना चाहिए। आप इंटरनेट की मदद से सीख सकते हैं कि एक अच्छे रिज्यूमे में क्या-क्या होना चाहिए। उसके बाद आराम से रिज्यूमे बनाएं।
अंग्रेजी को अच्छा करें
आज के समय में अग्रेंजी बोलना सभी के लिए जरुरी हो गया है और खासतौर से उन लोगों के लिए जो एक अच्छी नौकरी की तलाश में हैं। अगर आपकी अंग्रेजी कमजोर है तो आप इंटरनेट, मोबाइल ऐप और वेबसाइट आदि के माध्यम से इन दिनों घर बैठकर अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ बना सकते हैं। इससे आपको एक अच्छी नौकरी तलाशने में काफी मदद मिलेगी। साथ ही आपकी स्किल भी विकसित होगी।
इंटरव्यू में पूछे जाने प्रश्नों की तैयारी
अगर आप अभी तक काफी इंटरव्यू दे चुके हैं तो आपको पता होगा कि आप जिस क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे हैं। उसके लिए कौन-कौन सी स्किल्स का होना जरुरी है। इसलिए आपको अभी घर बैठकर उन स्किल्स को डेवलप करना चाहिए, जो आपकी नौकरी के लिए जरुरी हैं और जिस कारण आप अभी तक एक अच्छी नौकरी नहीं कर पाए। साथ ही इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्नों के अच्छे आंसर तैयार करें।
बॉडी लैंग्वेज सुधारें
ये ऐसी स्किल है, जिस पर बहुत कम उम्मीदवार ध्यान देते हैं। इसको डेवलप करने के लिए उनके पास समय नहीं होता है, लेकिन अब आपके पूरा समय है। आपको बॉडी लैंग्वेज को सुधारना चाहिए। चाहे आप ध्यान दें या नहीं, लेकिन इंटरव्यू लेने वाला आपकी बॉडी लैंग्वेज पर जरुर ध्यान देता है और इसी कारण आपको निकाल भी दिया जाता है। आप यूट्यबू पर वीडियो के जरिए बॉडी लैंग्वेज में आसानी से घर बैठकर सुधार कर सकते हैं।
कम्यूनिकेशन स्किल को सुधारें
ये एक ऐसी स्किल है, जिसके बिना आपको एक अच्छी नौकरी मिलना बहुत मुश्किल है। इसके साथ ही आप इस स्किल को किसी कोचिंग से नहीं ब्लकि खुद ही डेवलप कर सकते है। इसलिए घर पर बैठकर कम्यूनिकेशन स्किल को सुधारें।