CBSE Recruitment 2019: विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
नौकरी की तलाश करने वालों के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) एक सुनहरा मौका लेकर आया है। CBSE ने असिस्टेंट सेक्रेटरी, जूनियर ट्रांसलेटर, एनालिस्ट, स्टेनोग्राफर और एकाउंटटेंट आदि पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रिक किए हैं। अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। CBSE भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता के लिए ये लेख पढ़ें।
ये है आवेदन की अंतिम तिथि
CBSE भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर, 2019 है। भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा की तिथि अभी जारी नहीं की गई है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ही जारी कर दिए जाएंगे। बता दें कि CBSE ने असिस्टेंट सेक्रेटरी, जूनियर ट्रांसलेटर, एनालिस्ट, स्टेनोग्राफर और एकाउंटटेंट आदि के लिए लगभग 400 पदों पर भर्ती निकाली है।
देनी होगी इतनी आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस भी देनी होगी। सामान्य, अन्य पिछड़ा और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को कुछ पदों के 1500 रुपये और कुछ पदों के लिए 800 रुपये देने होंगे। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/PwD उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी है।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। बता दें कि सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है, लेकिन किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने कम से कम 12वीं पास किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए लिंक दी गई होगी। अब उस लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। बता दें कि आपको आवेदन करने से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। उम्मीदवारों को ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद उसके बाद मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके आवेदन करें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
इसकी अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन यहां से करें।