कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने निकाली 1,000 से अधिक पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर (IMO) के पदों पर 1,120 वैकेंसी निकाली हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 31 दिसंबर, 2021 से शुरू होगी और आवेदन शुल्क के साथ इसे जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2022 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार ESIC की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किस वर्ग के लिए कितने पद?
इस भर्ती के माध्यम से कुल 1,120 पदों पर चयन होगा। इसमें जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 459 सीटें रखी गई हैं। इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) में 303 सीटें, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) में 112 सीटें, अनुसूचित वर्ग (SC) में 158 सीटें और अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) में 88 सीटों पर भर्तियां होंगी। इस भर्ती के बारे में पूरी जानकारी के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आवेदन से पहले जान लें शैक्षणिक योग्यता
ESIC में इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास बैचलर ऑफ मेडिसिन बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS) की डिग्री होनी जरूरी है। नोटिफिकेशन के अनुसार MBBS डिग्री के साथ ही उम्मीदवारों के पास रोटेटिंग इंटर्नशिप भी होनी चाहिए। ऐसे उम्मीदवार जो इंटर्नशिप पूरा नहीं कर पाएं हैं, वह भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, नियुक्ति से पहले उन्हें अपनी इंटर्नशिप पूरी करनी होगी।
उम्मीदवारों की आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?
IMO के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 31 जनवरी, 2022 को 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया कैसे होगी और आवेदन शुल्क कितना देना होगा?
चयन प्रक्रिया: इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी जबकि साक्षात्कार 50 अंकों को लिए होगा। आवेदन शुल्क: इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करने होंगे। हालांकि, SC/ST, दिव्यांग, भूतपूर्व कर्मचारी, महिला और विभागीय उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये ही है।
आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.esic.nic.in पर जाएं। अब 'Apply online for Recruitment to the post of IMO Gr II' लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवार अपनी शैक्षणिक योग्यता, ईमेल आईडी, जन्म तिथि जैसी जानकारियां दर्ज करें। आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार अपनी सारी जानकारी दोबारा देख लें और फिर सब्मिट करें। अंत में आवेदन शुल्क जमा करने के बाद प्रिंट आउट रख लें। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ESIC द्वारा जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं।