CBSE ने जारी किया 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, 91.46 प्रतिशत छात्र हुए पास
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। वेबसाइट स्लो होने पर वे अन्य तरीके से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण रिजल्ट आने में देरी हो गई है। इससे पहले 12वीं का रिजल्ट 13 जुलाई को ही जारी कर दिया गया था। आइए जानें कैसे देखें रिजल्ट।
इस साल कितना रहा पास प्रतिशित
इस साल कुल 91.46 प्रतिशत छात्रों ने CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा पास की है। अगर हम पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो साल 2019 में 91.1 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की थी और साल 2018 में 88.67 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय के साथ-साथ कुल मिलाकर कम से कम 33 प्रतिशत नंबर स्कोर करने होते हैं।
इतने छात्रों ने इस साल कराया था रजिस्ट्रेशन
इस साल CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 18 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 7,88,195 लड़कियां और 11,01,664 लड़के शामिल हैं। वहीं 19 ट्रांसजेंडर हैं। विदेशी स्कूलों से कुल 23,844 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। बता दें कि इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है क्योंकि कोरोना महामारी के कारण कुछ परीक्षाएं नहीं हो पाई थी। इसलिए हो चुकी परीक्षा और अंतरिक परीक्षा के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया है।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर 10वीं के रिजल्ट के लिए दिए गए लिंक पर टैप करें। अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे रोल नंबर आदि दर्ज करें। अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा, उसे देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं है रिजल्ट के लिए कोई लिंक
खबर लिखे जाने तक आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। छात्र इससे परेशान होकर ट्वीट कर रहे हैं कि वे रिजल्ट कैसे देखें और उन्हें इसके लिए लिंक दी जाए। कभी-कभी होता है कि रिजल्ट घोषित होने के थोड़ी देर बार वह आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है या फिर किसी तकनीकी समस्या की वजह से भी ऐसा हो जाता है। हालांकि, परेशान न हों। ऐसी स्थिति में कुछ समय बाद आधिकारिक वेबसाइट खोलकर देखें।
आधिकारिक वेबसाइट के अलावा भी ऐसे देखे सकते हैं रिजल्ट
12वीं का रिजल्ट जारी होने पर आधिकारिक वेबसाइट बहुत स्लो हो गई थी। इसलिए 10वीं का रिजल्ट के समय ऐसी समस्या आने पर आप अन्य तरीके से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। छात्रों को माइक्रोसॉफ्ट SMS ऑर्गेनाइजर ऐप डाउनलोड कर खुद को रजिस्टर करना होगा। इस ऐप की मदद से आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा आप UMANG ऐप के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।