Page Loader
7 मई को है NEET UG परीक्षा, अंतिम समय में ऐसे करें तैयारी
NEET UG की लिए तैयारी (तस्वीरः फ्रीपिक)

7 मई को है NEET UG परीक्षा, अंतिम समय में ऐसे करें तैयारी

लेखन राशि
May 03, 2023
06:12 pm

क्या है खबर?

स्नातक पाठ्यक्रम के लिए राष्ट्रीय प्रवेश सह पात्रता परीक्षा (NEET) 7 मई को आयोजित होगी। NEET UG परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक होगी और इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में अब कुछ ही दिन शेष हैं, ऐसे में छात्र अंतिम तैयारी में जुटे हैं। परीक्षा का समय नजदीक आते ही छात्रों में तनाव की स्थिति बढ़ जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं अंतिम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें।

फॉर्मूले

फॉर्मूले, डायग्राम, टेबल और ग्राफ पर ध्यान दें

परीक्षा के अंतिम दिनों में ग्राफ, टेबल, आरेख आदि के रूप में प्रस्तुत की जाने वाली जानकारियों को याद करें। जिन विषयों को याद करना मुश्किल लगता है, उनके लिए महत्वपूर्ण फॉर्मूले, टेबल, फ्लोचार्ट का रिवीजन करें। इससे परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मदद मिलेगी। आप फॉर्मूले और फ्लोचार्ट को संशोधित भी कर सकते हैं। अलग-अलग रंग के मार्कर से सभी महत्वपूर्ण चीजों को हाइलाइट करें, इससे फोटोग्राफिक मेमोरी बनेगी और आप पेचीदा चीजों को याद रख पाएंगे।

रिवीजन

नया विषय न पढ़ें, केवल रिवीजन करें

अब परीक्षा में कुछ ही दिन का समय बाकी है तो सब कुछ पढ़ना संभव नहीं है। अभ्यर्थी केवल महत्वपूर्ण और ज्यादा अंकों में पूछे जाने वाले अध्यायों पर ध्यान दें। कोई भी नया अध्याय शुरू न करें। परीक्षा से पहले प्रत्येक अध्याय का रिवीजन करना न भूलें। रिवीजन के लिए शॉर्ट नोट्स का इस्तेमाल करें और बुनियादी अवधारणा, सिद्धांत और स्पष्टीकरणों को समझने के लिए NCERT किताबों का इस्तेमाल करें।

तरीका

प्रश्नों को हल करने की योजना पर काम करें

परीक्षा पास करने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ परीक्षा वाले दिन समय प्रबंधन भी जरूरी है। परीक्षा में सवालों को हल करने के लिए अच्छी योजना पर विचार करें। ये निर्धारित करें कि आप प्रत्येक सेक्शन के सवालों को कितने समय में हल करेंगे। परीक्षा में कठिन सवालों में न उलझे। सबसे पहले बिना समय बर्बाद किए आसान प्रश्नों को हल करें। अतिरिक्त प्रश्नों का प्रयास न करें। सावधानीपूर्वक उन्हीं प्रश्नों का चुनाव करें, जिनके उत्तर आपको आते हैं।

हल

लगातार न पढ़ें, तनाव से दूर रहें

कई परीक्षार्थी पेपर नजदीक आते ही लगातार घंटों तक अध्ययन करने लगते हैं, लेकिन ये एकाग्रता को प्रभावित करता है। लगातार पढ़ने की अपेक्षा बीच में ब्रेक लें। इस दौरान संगीत सुने, मेडिटेशन करें। इससे दिमाग को तरोताजा करने में मदद मिलेगी। देर रात तक जागने से बचे। पर्याप्त नींद लेना और आराम करना जरूरी है। कई छात्र इस महत्वपूर्ण टिप्स को अनदेखा कर देते हैं और तनाव के कारण उनका प्रदर्शन खराब हो जाता है।

मॉक

मॉक टेस्ट हल करें

NEET पाठ्यक्रम का रिवीजन करने के बाद परीक्षा जैसा माहौल में मॉक टेस्ट को हल करें। पिछले सालों के NEET प्रश्नपत्रों को हल करें। सभी टेस्ट के हल को याद करें। अगर आखिरी समय में मॉक टेस्ट में कम नंबर आ रहे हैं तो कमजोर क्षेत्रों की पहचान कर उन्हें अच्छी तरह पढ़ लें, लेकिन एक ही टॉपिक को समझने में ज्यादा समय बर्बाद न करें। अंतिम समय में आसानी से समझ न आने वाले टॉपिकों को छोड़ना बेहतर रहेगा।