16 लाख उम्मीदवारों का इंतजार खत्म, NTA ने जारी किए NEET UG के नतीजे
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर ग्रेजुएशन (NEET UG) में शामिल हुए लगभग 16 लाख उम्मीदवारों का इंतजार आज यानी बुधवार को खत्म हो गया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG के नतीजे घोषित कर दिए हैं। NEET UG का आयोजन 17 जुलाई और 4 सितंबर (पुनः परीक्षा) को देशभर के 500 केंद्रों पर किया गया था। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे NEET NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं।
NEET UG 2022 के लिए 2.5 लाख आवेदक बढ़े
NTA के मुताबिक, इस साल NEET UG के लिए 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था। हालांकि इस परीक्षा में लगभग 16 लाख उम्मीदवार शामिल हुए। इस बार महिला आवेदकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कुल 18.72 लाख आवेदकों में से 10.64 लाख आवेदक महिला थीं, जबकि 8.07 लाख आवेदक पुरूष थे। पिछली बार के मुकाबले इस बार 2.5 लाख आवेदन अधिक हुए। 2021 में कुल 16.14 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।
मेडिकल कॉलेजों में किन-किन कोर्स के लिए कितनी सीटें हैं?
NEET UG के तहत चयनित उम्मीदवारों के लिए बैचलर ऑफ मेडिसिन ऐंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS) की कुल 91,415 सीटें हैं। वहीं आयुष के विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए कुल सीटों की संख्या 50,720 है, जबकि बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) कोर्स की कुल सीटों की संख्या 26,949 है। इसके अलावा वेटनरी साइंस या पशु चिकित्सा विज्ञान (BVSc) की कुल सीटों की संख्या 525 है।
ऐसे डाउनलोड करें NEET UG नतीजे
NEET UG के नतीजे देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.neet.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर आपको 'NEET Result 2022' लिंक दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना एप्लिकेशन नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करें। इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें। अब आप अपनी स्क्रीन पर NEET UG के नतीजे देख सकेंगे। भविष्य के संदर्भ के लिए अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
NEET UG के परीक्षा केंद्रों पर छात्राओं के साथ हुई थी अभद्रता
परीक्षा के दिन केरल के कोल्लम में एक संस्थान में सुरक्षाकर्मियों ने छात्राओं के इनरवियर उतरवा दिए थे क्योंकि उनके इनरवियर के हुक मेटल डिटेक्टर में पकड़ में आ रहे थे। इसके बाद NTA ने फैक्ट फाइंडिंग समिति का गठन किया था और इसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही थी। इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी और कुछ परीक्षा केंद्रों पर NEET UG का आयोजन दोबारा कराया गया था।