Page Loader
NEET UG: परीक्षा में नहीं पहन सकेंगे फुल बाजू के कपड़े और जूते, जानिए ड्रेस कोड
NEET के लिए ड्रेसकोड (तस्वीरः फ्रीपिक)

NEET UG: परीक्षा में नहीं पहन सकेंगे फुल बाजू के कपड़े और जूते, जानिए ड्रेस कोड

लेखन राशि
May 03, 2023
03:40 pm

क्या है खबर?

नेशनल टेस्टिंग एंजेसी (NTA) की ओर से स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय प्रवेश सह पात्रता परीक्षा (NEET) का आयोजन 7 मई को किया जाना है। परीक्षा देशभर के 499 शहरों और विदेश के 14 शहरों में होगी। NTA ने NEET UG परीक्षा में शामिल होने वाले महिला और पुरुष परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अगर कोई उम्मीदवार ड्रेस कोड का पालन नहीं करेगा तो उसे परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

महिला

महिलाओं के लिए क्या है ड्रेस कोड?

महिला उम्मीदवार आधी बाजू की टी-शर्ट, शर्ट या कुर्ता पहन सकती है। लंबी बाजू और फैंसी बाजू के कपड़ों की अनुमति नहीं है। कपड़े साधारण होने चाहिए, किसी प्रकार की कढ़ाई, बटन नहीं होना चाहिए। उम्मीदवार खुली सैंडल या चप्पल पहनकर परीक्षा देने जाएं। हाई हील्स वाली चप्पल, सैंडल और बंद जूतों के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके अलावा धातु या गैर धातु के आभूषण जैसे ईयररिंग, पेंडेंट, कंगन पहनकर भी परीक्षा देने न जाएं।

पुरुष

पुरुषों के लिए क्या है ड्रेस कोड?

महिला उम्मीदवारों की तरह ही पुरुष उम्मीदवारों को लंबी या पूरी बाजू की शर्ट, टी-शर्ट पहनने की अनुमति नहीं है। पुरुष अभ्यर्थी साधारण ट्राउजर, पैंट, आधी बाजू की टी-शर्ट, शर्ट पहन सकते हैं। कुर्ता, पायजामा और जींस पहनने से बचें। इसी तरह कपड़े पूरी तरह साधारण होने चाहिए और उनमें जिप, जेब, बड़े बटन नहीं होने चाहिए। पुरुष अभ्यर्थी साधारण चप्पल या खुली सैंडल पहनकर ही जाएं। जूतों के साथ परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी।

प्रतिबंधित

इन वस्तुओं को ले जाना है प्रतिबंधित

NTA ने NEET में प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची जारी की है। इसमें परीक्षण आधारित सामग्री, पेंसिल बॉक्स या पाउच, इलेक्ट्रॉनिक या संचार उपकरण जैसे मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ, इयरफोन, कैलकुलेटर, इलेक्टॉनिक पेन आदि चीज़ें शामिल हैं। इसके अलावा स्टेशनरी सामान पेन, स्केल, रबर, सहायक उपकरण जैसे चश्मा, बैग, बेल्ट, पर्स और आभूषणों पर रोक रहेगी। धार्मिक आस्था की वस्तुएं पहनने वाले उम्मीदवारों को अंतिम रिपोर्टिंग समय से कम से कम 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा।

कोविड

कोविड संबंधी दिशा-निर्देश भी जारी

परीक्षा में सभी उम्मीदवारों को कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। सभी उम्मीदवारों को मास्क पहनकर और पारदर्शी पानी की बोतल साथ लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को पारदर्शी सैनिटाइजर की बोतल रखनी होगी। उम्मीदवारो को दस्ताने पहनकर परीक्षा देने की अनुमति मिलेगी। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड, फोटो पहचान प्रमाण और हस्ताक्षरित घोषणा पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे।