
मेडिकल काउंसलिंग समिति ने NEET PG की काउंसलिंग टाली, सीटों में होगा इजाफा
क्या है खबर?
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएशन (NEET PG) 2022 की काउंसलिंग अब 1 सितंबर से शुरू नहीं होगी।
मेडिकल काउंसलिंग समिति (MCC) ने इसकी आधिकारिक अधिसूचना सोमवार शाम को अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी। हालांकि MCC ने अभी नई तारीख का ऐलान नहीं किया है।
कयास लगाया जा रहा है कि एक से दो दिन के अंदर काउंसलिंग की नई तारीख जारी कर दी जाएगी।
काउंसलिंग
नए कॉलेज और सीटों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण टाली गई काउंसलिंग
MCC के मुताबिक, NEET PG काउंसलिंग प्रक्रिया नए कॉलेज और सीटों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण टाली गई है, इससे ज्यादा उम्मीदवारों का चिकित्सा शिक्षा पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलने का रास्ता साफ होगा।
MCC ने नोटिस जारी कर कहा, "राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए नए अनुमति पत्र (LoP) जारी करने की प्रक्रिया में है और यह 15 सितंबर तक समाप्त हो जाएगा।"
नौकरी
काउंसलिंग में देरी के कारण पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र नहीं कर पा रहे नौकरी
पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र काउंसलिंग की तारीखों की अनिश्चितता के कारण नौकरी नहीं कर पा रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों में कर्मचारियों की कमी है क्योंकि पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र प्रशिक्षण के तौर पर अस्पतालों में जूनियर रेजिडेंट के रूप में काम करते हैं।
NEET PG परीक्षाएं आमतौर पर जनवरी में होती हैं और नतीजे जारी होने के साथ ही काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो जाती है और छात्र मई तक केंद्रों में शामिल हो जाते हैं।
मांग
छात्रों ने की थी NEET PG टालने की मांग
यह विडंबना ही है कि NEET PG 2022 से पहले छात्रों ने यह मांग की थी कि NEET PG 2021 की काउंसलिंग में देरी के कारण उन्हें परीक्षा की तैयारी करना का समय नहीं मिला और इसलिए यह परीक्षा कुछ दिनों बाद आयोजित की जानी चाहिए।
लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने उनकी यह मांग नहीं मानी थी और कहा था वे ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण यह शेड्यूल पहले ही लेट हो चुका है।
सुप्रीम कोर्ट
सोमवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने NEET PG काउंसलिंग के लिए दिखाई थी हरी झंडी
बता दें कि सोमवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने 'NEET PG 2022 के स्कोर में गड़बड़ियों' को लेकर उम्मीदवारों की ओर से दायर याचिका को खारिज किया था।
न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति हेमा कोहली की सुप्रीम कोर्ट बेंच ने मामले पर सुनवाई करते हुए कहा, "हम इसमें हस्तक्षेप नहीं करेंगे। NEET PG काउंसलिंग समय से होने दें। इसमें और देरी न करें। हम छात्रों का भविष्य खतरे में नहीं डाल सकते।"
नतीजे
रिकॉर्ड 10 दिन में जारी हुए थे NEET PG के नतीजे
बता दें कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG के नतीजे परीक्षा समाप्त होने के मात्र 10 दिन बाद 1 जून को नतीजे जारी कर दिए गए थे और फिर इसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू करने की घोषणा की गई थी।
NEET PG का आयोजन 21 मई को देशभर के 849 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था जिसमें कुल 1,82,318 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।