IBPS SO: मेन्स परीक्षा के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, अंतिम समय में ऐसे करें तैयारी
क्या है खबर?
बैंक में भर्ती होने के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार बैंक भर्ती परीक्षा में शामिल होते हैं।
बैंकिंग कार्मिक चयन समिति (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) पदों पर भर्ती के लिए प्री परीक्षा का आयोजन दिसंबर, 2019 में किया था और अब प्री परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों के लिए मेन्स परीक्षा का आयोजन 25 जनवरी, 2020 को हो रहा है।
IBPS ने SO मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
आइए जानें कैसे करें तैयारी।
#1
सबसे पहले एक बार फिर से परीक्षा पैटर्न देखें
उम्मीदवारों के पास अब परीक्षा के लिए बहुत कम समय रह गया है। उम्मीदवारों को अब एक बार परीक्षा पैटर्न को देखना चाहिए। मेन्स परीक्षा में पद के आधार पर वर्णनात्मक और वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में हिंदी और अंग्रेजी भाषा में किया जाएगा।
परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को अच्छे से देखें और समझें कि किस टॉपिक से ज्यादा नंबर के प्रश्न आते हैं।
#2
कोई नया टॉपिक नहीं पढ़ें
इस समय में आपको कोई नया टॉपिक पढ़ने से बचना चाहिए। ये समय परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और उम्मीदवारों को इस समय में कोई भी गलती करने से बचना चाहिए।
अभी नया टॉपिक पढ़ने से आपको कन्यूफजन हो सकता है और आप पहले से पढ़े हुए टॉपिक को भूल भी सकते हैं। इसलिए अब किसी नए टॉपिक को नहीं पढ़ें। पहले से पढ़ें हुए टॉपिक का रिवीजन करें।
जानकारी
समय मैनेजमेंट का रखें खास ध्यान
जैसा कि आपको बता चुकें हैं कि अब आपके पास बहुत कम समय है, इसलिए इस समय का सही उपयोग करना बहुत जरुरी है। साथ ही आपको परीक्षा के दौरान भी समय को मैनेज करना होगा। समय मैनेजमेंट के लिए आपको मॉक टेस्ट देने चाहिए।
#4
पिछले साल के लिए प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट हल करें
ये समय रिवीजन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आपको रिवीजन के लिए पर्याप्त समय देना होगा। परीक्षा के लिए आपने चाहे कितनी भी अच्छी तैयारी की हो, लेकिन आप जब तक सही से रिवीजन नहीं करेंगे तब तक परीक्षा में अच्छा स्कोर नहीं कर पाएंगे।
रिवीजन करने के लिए आप पिछले साल के प्रश्न पत्र, सैंपल पेपर और मॉक टेस्ट हल कर सकते हैं। इससे आपको प्रश्नों के प्रकार, समय मैनेजमेंट आदि के बारे में पता चलेगा।
एडमिट कार्ड
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर एडमिट कार्ड के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, पासर्वड आदि दर्ज करें।
अब आपके सामने आपका एडमिट कार्ड आ जाएगा। उसे देखें और डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लें।