Page Loader
SBI Clerk Pre Exam 2020: इन तरीकों से करें तैयारी, करेंगे अच्छा स्कोर

SBI Clerk Pre Exam 2020: इन तरीकों से करें तैयारी, करेंगे अच्छा स्कोर

Jan 15, 2020
09:42 am

क्या है खबर?

हर साल बड़ी संख्या में उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा क्लर्क के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन करते हैं। SBI क्लर्क भर्ती के लिए प्री और मेन्स परीक्षा का आयोजन किया जाता है। साल 2020 में प्री परीक्षा का आयोजन फरवरी/मार्च, 2020 में किया जाएगा। उम्मीदवारों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए अब लगभग दो महीने है। ये समय तैयारी के लिए बहुत जरुरी होता है। आइए जानें कैसे करें तैयारी।

#1

सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझकर टाइम टेबल बनाएं

छात्रों को परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अच्छे से समझना चाहिए। प्री परीक्षा में 100 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनके लिए आपको पूरे एक घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा में अंग्रेजी भाषा से 30 नंबर के 30 प्रश्न, न्यूमेरिकल और रीजनिंग एबिलिटी से 35 नंबर के 35 प्रश्न आएंगे। अब छात्रों को तैयारी के लिए एक सही टाइम टेबल बनाना चाहिए। जिसमें सभी विषयों को बराबर समय दिया गया हो।

#2

कॉन्सेप्ट को समझें और बेसिक क्लीयर रखें

किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए कॉन्सेप्ट पर अच्छी पकड़ बनाना बहुत जरुरी है। कॉन्सेप्ट को समझने के लिए आप कई ऑनलाइन वेबसाइट्स और यूट्यूब चैनलों से पढ़ाई कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको सभी बेसिक को क्लीयर रखना चाहिए। जब तक आपको बेसिक क्लीयर नहीं होगा, तब तक आप एडवांस्ड कॉन्सेप्ट को नहीं समझ पाएंगे। बेसिक और कॉन्सेप्ट के लिए आप Adda247, Bankers Point और Mahendras : Online Videos For Govt. Exams आदि से पढ़ें।

#3

अच्छी किताबों से करें तैयारी

परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए अच्छे स्टडी मैटेरियल से तैयारी करना जरुरी है। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए अच्छी किताबों का चयन करना चाहिए। उन्हें बहुत अधिक रेफरेंस किताबों से पढ़ाई नहीं करनी चाहिए। एडगर थोरपे की ऑब्जेक्टिव इंग्लिश 4th एडिशन, एडगर थोर्प की टेस्ट ऑफ रीजनिंग, पीके सिन्हा की कंप्यूटर फंडामेंटल और अरिहंत पब्लिशर्स द्वारा सामान्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ऑब्जेक्टिव कंप्यूटर अवेरनेस से तैयारी करनी चाहिए।

जानकारी

समय मैनेजमेंट का रखें खास ध्यान

उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी करते समय और परीक्षा के दौरान समय को अच्छे से मैनेज करना होगा। उम्मीदवारों को सभी विषय के प्रश्नों को हल करने पर ध्यान देना होगा और उसी अनुसार दिए गए समय को प्रत्येक सेक्शन के लिए बांटना होगा।

#5

मॉक टेस्ट दें और सैंपल पेपर हल करें

परीक्षा की तैयारी करना जितना जरुरी है, उतना ही जरुरी रिवीजन करना भी है। उम्मीदवारों को रिवीजन करने के लिए पिछले साल के प्रश्न पत्र और सैंपल पेपर हल करने चाहिए। उम्मीदवारों को मॉक टेस्ट देना चाहिए। इससे आपका रिवीजन भी होता है और आपको प्रश्नों के प्रकार का भी पता चलता है। इसके साथ ही आपको परीक्षा में समय मैनेज कैसे करना है, ये भी पता चलता है।